जाले, देशज टाइम्स। बिहार मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना और कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में सअनि सुनील कुमार राय एवम् थाना बल ने रात्रि गश्ती के दौरान शराब की खेप लेकर तेज गति से भाग रहे आइसर ट्रक UP 12 AT/0269 को कमतौल थाना के समीप बजरंग चौक पर जब्त कर लिया।
वहीं ट्रक से निकलकर भाग रहे चालक और उपचालक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को रास्ता बता रहा बिना नंबर प्लेट की एक अपाची बाइक चालक, बाइक को बजरंग चौक पर छोड़ कर भागने में कामयाब रहा।
कमतौल पुलिस ने लावारिश पड़ी बाइक को भी जब्त कर लिया है। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर ट्रक के चालक उपचालक के कैबिन के ठीक पीछे गोलनुमा एक तहखाना से कमतौल पुलिस ने इंपेरियल ब्लू 750 एम एल पैक का 75 कार्टन (900 बोतल), 375 एमएल पैक का 19 कार्टन (468 बोतल) एवम् 180 एम एल पैक का 32 कार्टन (1536 बोतल) कुल 1134 .480 लीटर बरामद किया है।
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार चालक ने अपने आप को हरियाणा के पानीपत जिला के मतलोडा फाटक थाना क्षेत्र के गोपाल कालोनी काबड़ी निवासी शेर सिंह के पुत्र मनोज कुमार बताया। वहीं गिरफ्तार उपचालक ने अपने आप को हरियाणा के पानीपत जिला के माडल टाउन थाना क्षेत्र के काबडी रोड निवासी लाजपत के पुत्र धर्म दास बताया।
उपचालक धर्मदास ने यह भी बताया कि वह पेशे से गाड़ी का मैकेनिक है। उसे तीस हजार रुपए का प्रलोभन देकर बतौर खलासी ट्रक से बिहार भेजा गया है। साथ ही यह भी बताया कि शराब की खेप लेकर वह हरियाणा से गोरखपुर कुशीनगर होते हुए बिहार के गोपालगंज (कुचाई) के रास्ते एनएच 57 पर पहुंचा। जहां बिना नंबर के एक अपाची बाइक सवार ने अपने पीछे आने का मार्गदर्शन कर रहा था कि खुद तो बाइक छोड़ कर फरार हो गया लेकिन चालक और उपचालक गिरफ्तार हो गए।
थानाध्यक्ष कमतौल श्री गोस्वामी ने बताया कि चालक और उपचालक के बयान से इस मामले में छह नामजद एवम् ट्रक मालिक को प्राथमिकी नामजद बनाया गया। अवैध शराब सहित ट्रक एवम् अपाची बाइक को जब्त कर गिरफ्तार चालक और उपचालक को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
--Advertisement--