अप्रैल,29,2024
spot_img

छात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने किया याद, कहा, CAA-NRC मोदी की नौटंकी

spot_img
spot_img
spot_img
छात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने किया याद, कहा, CAA-NRC मोदी की नौटंकी
छात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने किया याद, इनौस जिलाध्यक्ष केशरी यादव ने कहा, CAA-NRC मोदी की नौटंकी

देश के चर्चित हैदराबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय के छात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने याद किया। मौका था, तीसरा शहादत दिवस का। शुक्रवार को अंबेडकर कल्याण छात्रावास में आइसा व इनौस ने मनाया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मौके पर सभा हुई।

दरभंगा, देशज न्यूज (Deshaj News)। इनौस जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव ने कहा, मोदी सरकार शिक्षा ,रोजगार विरोधी है एवं शिक्षा रोजगार से जुड़े सवालों को दबाने का काम करती है। उसी का परिणाम है CAA, NRC व NPR जैसी कानून को थोपने का नौटंकी कर रही है। संविधान विरोधी सरकार आज हमारे देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। सरकार को चाहिए रोजगार से वंचित नौजवानों का रजिस्टर तैयार करें। कहा, भूमिहीनों का रजिस्टर तैयार करें। इसके उलट सरकार काम कर रही है।

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अमरजीत अंबेडकर व राजेश पासवान ने कहा, देश के दलितों को शिक्षा व रोजगार से वंचित किया जा रहा है। NRC, CAA, NRP जैसी काला कानून से रोहित वेमुला को न्याय नही मिलने वाला है, उसे न्याय तब मिलेगा जब देश के सरकार दलितों को शिक्षित कर उसकी रोजगार के दिशा में पहल करे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| शादी में वरमाला से पहले दुल्हे को काटा सांप...रातभर Hospital, Doctors.......शहनाई और 7 फेरे का Climax

इनौस महानगर अध्यक्ष रंजीत राम ने कहा, ‘देश की मोदी सरकार के आने के बाद दलितों पर हमला तेज हो गया है। दलित छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती एवं नहीं देने का काम कर रही है। जब छात्र छात्रवृत्ति के लिए आंदोलन करते हैं तो उनको लाठी से पीटा जाता है। कहा,  दलितों के खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। दलितों की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार ने चंद्रशेखर रावण को रासुका लगाकर जेल के अंदर बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी अब यह आवाज दबने वाली नहीं है। अब देश में दलित गरीब अकलियतों की एकता ही मोदी एवं नीतीश सरकार को सबक सिखाएगी।

कार्यक्रम में राजेश राम (भीम आर्मी) ,रमन कुमार ,मुकेश कुमार मनोज पासवान , भोला पासवान, मुरारी ,श्रवण राम ,रोहित पासवान ,जगदम्बा मांझी ,राज पासवान ,नीतीश पासवान,दिलीप राम अरविंद राम व अन्य दर्जनों लोगों ने मिलकर शहादत दी।छात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने किया याद, कहा, CAA-NRC मोदी की नौटंकीछात्र नेता रोहित वेमुला को दरभंगा आइसा-इनौस ने किया याद, इनौस जिलाध्यक्ष केशरी यादव ने कहा, CAA-NRC मोदी की नौटंकी

यह भी पढ़ें:  kk Pathak | Bihar News | हेडमास्टरों पर अब होगा FIR...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें