
Darbhanga News | Benipur News| मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी विवाद…SDO Shambhunath Jha का “Peace Formula”, जनता का काम कैसे हो यह सोचिए….। जहां, बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय बेनीपुर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कार्यपालक पदाधिकारी एवं सशक्त स्थाई समितिके बीच जारी गतिरोध मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा की पहल पर समाप्त हो गई है। दोनों पक्षों ने अपने क्षेत्राधिकार में रहकर काम करने का निर्णय किया है।
Darbhanga News|Benipur News| 12 जून को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने फोड़ा था लेटर बम
जानकारी के अनुसार, 12 जून को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने स्थानीय थाना सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मुख्य पार्षद मो. अकबाल सहित अन्य सदस्यों द्वारा जबरन मनमाने काम कराई जाने की शिकायत एवं जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जो कि एक सप्ताह तक पुलिस पदाधिकारी से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी के फाइलों में दबी पड़ी थी।
Darbhanga News| Benipur News| सोमवार को देशज टाइम्स की लीड खबरों के सुर्खियों में आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमा में खलबली सी मच गई
लेकिन, सोमवार को अचानक देशज टाइम्स की लीड खबरों के सुर्खियों में आने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक महकमा में खलबली सी मच गई। अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को एक साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठाया एवं दोनों पक्षों की समस्या को सुनते हुए अपने-अपने क्षेत्राधिकार में रहकर नियमानुकूल कार्य करने का निर्देश दिया।
Darbhanga News| Benipur News| अपने दायरे में काम करें जो आम लोगों के साथ-साथ नगर परिषद के हित में हो।
साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आम जनता के कार्य को बाधित नहीं किया जा सकता है। इसलिए आप लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरकार के दिए हुए निर्देशानुसार अपने दायरे में काम करें जो आम लोगों के साथ-साथ नगर परिषद के हित में हो।
Darbhanga News| Benipur News| नगर परिषद के मुख्य पार्षद किसी तरह की गलतफहमी से दूर रहकर मिल बैठकर आम जनता के हित में काम करने की बात बताई, मगर…
दूसरी ओर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद किसी तरह की गलतफहमी से दूर रहकर मिल बैठकर आम जनता के हित में काम करने की बात बताई। इधर, जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक ने आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण को कार्यपालक पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के साथ साथ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।