
प्रेरणा, उपलब्धि, बच्चों का भविष्य और अनुशासन…अनुशासन और टीमवर्क का सबक…इसी का नाम है, दिल्ली पब्लिक स्कूल बिरौल-कुशेश्वरस्थान-खलासीन जहां..दिल्ली पब्लिक स्कूल बिरौल में हुआ इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन।
DPS खलासीन में इंवेस्टिचर सेरेमनी में बच्चों ने ली शपथ –
DPS खलासीन में इंवेस्टिचर सेरेमनी में बच्चों ने ली शपथ – “अनुशासन और ईमानदारी से करेंगे काम”। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिखाई लीडरशिप! नये हेड बॉय-गर्ल ने ली शपथ-संभाली जिम्मेदारी। राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ DPS खलासीन का भव्य कार्यक्रम@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दिल्ली पब्लिक स्कूल खलासीन में इन्वेस्टिचर सेरेमनी, बैज और शैश पहनाकर नवनियुक्त छात्र नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
दरभंगा, देशज टाइम्स। दिल्ली पब्लिक स्कूल, खलासीन में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस कैप्टेन, हाउस कैप्टेन एवं मॉनिटर को बैज और शैश पहनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
विद्यालय निदेशक शमीम हैदर, अकादमी इंचार्ज आनंद कुमार और विशाल कुमार ने जलाए ज्ञान-ऊर्जा के नव दीप
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक शमीम हैदर, अकादमी इंचार्ज आनंद कुमार और विशाल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद नवनियुक्त छात्र-छात्राओं ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली।
अनुशासन और जिम्मेदारी पर बल
अपने संबोधन में निदेशक शमीम हैदर ने विद्यार्थियों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को नेतृत्व की भावना और टीमवर्क का महत्व समझाया। वहीं, अकादमी इंचार्ज ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं और उन्हें ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रगान के साथ दिखा भव्य समापन
समारोह का समापन पूरे जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रगान से किया गया। इस मौके पर बच्चों का जोश काफी ऊर्जा और संकल्प से ओत-प्रोत था।
You must be logged in to post a comment.