
अपराधियों के नेटवर्क खंगालेंगी बिरौल पुलिस, हर ‘संदिग्ध’ टारगेट पर@CI Mahfooz Alam ने दिए टिप्स जहां बिरौल में मासिक अपराध गोष्ठी में CI महफूज आलम का निर्देश – अपराधियों व शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई@आरती शंकर,बिरौल-दरभंगा देशज टाइम्स।
कानून-व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा
बिरौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
लंबित कांडों का निष्पादन और रात्रि गश्ती
सीआई महफूज आलम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने और वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
शराब माफियाओं और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई
बैठक में कहा गया कि क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए और गिरफ्तारी अभियान तेज किया जाए। साथ ही, बाहरी संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि आपराधिक गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।
बैंकों और तटबंधों पर विशेष सतर्कता
सीआई ने बैंकों और उनके आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया। इसके अलावा, तटबंधों पर नियमित रात्रि गश्ती करने को भी कहा गया।
जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता
सीआई महफूज आलम ने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाए और जनता-पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित किए जाएं। मौके पर सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।