मई,9,2024
spot_img

सीएम साइंस कॉलेज छात्र संघ ने कहा,छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ ना करे विवि प्रशासन,अल्टीमेटम

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज  टाइम्स ब्यूरो। सीएम साइंस कॉलेज छात्रसंघ इकाई ने गुरुवार को पीजी तृतीय सेमस्टर के रिजल्ट में भारी धांधली को गंभीरता से लिया है। इसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में संघ ने लनामिवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए हर बार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से बाज आने का अल्टीमेटम दिया है।

संघ  के अध्यक्ष अरुण कुमार  ने कहा, विश्वविद्यालय का काम सिर्फ परीक्षा लेना और औसत अंक देकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना रह गया है। किसी भी कॉलेज में पिछले मार्च महीने तक कक्षा का संचालन नहीं किया गया है। जब कॉलेज खुलती है तो छात्रों को पढ़ाने के बदले सीधे इंटरनल परीक्षा ,प्रैक्टिकल एग्जाम आदि में उलझा दिया जाता है।

अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा, फिर कुछ दिनों बाद सेमेस्टर एग्जाम की तिथि जारी कर दी जाती है। एक तरफ छात्रों से सीबीसीएस प्रणाली के नाम पर हज़ारों रुपए लिए जाते हैं। वहीं, पढ़ाई के नाम पर पूरा विश्वविद्यालय शून्य की स्तिथि में है, श्री कुमार ने कहा कि परीक्षाओं में कॉपी जांचने में जिस तरह से दोहरी रणनीति अपनाई जाती है उसी का परिणाम इस बार का रिजल्ट दर्शाता है। इसमें पीजी विभागों और विभिन्न कॉलेजों के रिजल्ट में असमानता साफ दर्शाता है कि किस आधार को देखकर कॉपी जांच किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| दरभंगा पुलिस के अधिकारियों पर CJM Court में Criminal Case Registered

आर के कॉलेज केमिस्ट्री के 72 में 50 से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, यही हाल सी एम साइंस कॉलेज ,सी एम कॉलेज ,एमआरएम कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में किया गया है जहां जानबूझकर एक अंक, दो अंकों से छात्रों को प्रमोट करके उनके भविष्य को अधर में डाल दिया गया है, अगर छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय कम से कम 15 मार्क्स ग्रेस नहीं करती है तो छात्रसंघ उग्र आंदोलन पर उतरेगा और उसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

मौके पर छात्र सेना संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम, राहुल राज ,सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ महासचिव दीपांशु कुमार , छात्रसंघ काउंसिल मेंबर सूरज कुमार पासवान, प्रशांत रॉय, अविनाश कुमार, सचिन आदर्श, विक्की आर्यन, आयुष झा, विकाश कुमार, राजा कुमार, अनुज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur Lok Sabha Election| घंटों व्यवधान फिर भी मतदान, हंगामा, नारेबाजी, आप तो सुनते नहीं, आपकी भी नहीं सुनेंगें

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें