
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा की अनुशंसा के आलोक में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बेनीपुर अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा को अपने दायित्व के साथ-साथ अनुमंडल दंडाधिकारी का भी शक्ति प्रदान करते हुए कार्यभार संभालने का निर्देश दिया (CO Bhuvneshwar Jha also got the charge of Sub Divisional Magistrate) है।
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर अनुमंडल में कार्यपालक दंडाधिकारी के कमी के कारण स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी को शपथ पत्र से लेकर न्यायालय कार्य के साथ-साथ विधि व्यवस्था और विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का भी दायित्व निर्वहन करना पड़ रहा था।
खासकर चुनाव के समय में सहयोगी पदाधिकारी नहीं होने के कारण अनुमंडल से संबंधित सभी कार्य पीछे पड़ जाया करती थी। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने जिला पदाधिकारी से अंचलाधिकारी को अतिरिक्त दायित्व सौंपने की मांग की थी।
उक्त आलोक में जिला पदाधिकारी ने सरकार से उक्त मांग की अनुशंसा की थी। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव जगदीश कुमार ने अंचल अधिकारी भुवनेश्वर झा को अंचलाधिकारी के दायित्व के साथ-साथ अनुमंडल दंडाधिकारी का भी प्रभार ग्रहण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। उक्त निर्देश के आलोक मे उन्होंने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।