Darbhanga News| मोबाइल चोर गैंग Darbhanga Police के Radar पर आ चुका है…पहले Sadar अब Bhalpatti…। बड़ा खुलासा…7 Screen Touch Mobiles और मोहसिनपुर का ललन…। दरभंगा जिले का हर थाना। लगातार, कामयाब होने की जिद लिए। बड़ी कार्रवाई। बड़ी सफलता के साथ। लगातार मोबाइल चोर गिरोह के पीछे पड़ी है। अपराधी जिला पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। ताबड़तोड़, अपराधी मोबाइल के साथ गिरफ्तार (Criminal caught with seven mobile phones in Darbhanga) हो रहे हैं। चोरी की मोबाइल बरामद हो रही हैं।
Darbhanga News| एक दिन पहले, दोनार ढाल मिल के पास,अब, सोनू पेट्रोल पंप के पास
जहां,एक दिन पहले, दोनार ढाल मिल के पास चोरी की पांच मोबाइल के साथ दो अपराधियों बहादुरपुर के शिवम और सदर कटरहिया के पप्पू को सदर पुलिस थानाध्यक्ष अमृत कुमार शाह ने दबोचा। अब, भालपट्टी थाना ने चोरी की सात मोबाइल के साथ एक अपराधी को दबोचकर मोबाइल चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है।
Darbhanga News| कुल सात मोबाइल के साथ ललन चढ़ा भालपट्टी पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल के भालपट्टी थाना को बीती शाम संध्या गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। जब, सोनू पेट्रोल पंप के पास मोबाइल चोर गिरोह का एक अपराधी सदर थाना इलाके के मोहसिनपुर के मल्लू यादव के पुत्र ललन यादव, भालपट्टी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसके पास से कुल सात मोबाइल बरामद किए।
Darbhanga News| चार मोबाइल साथ में तीन घर में
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप पर वाहन जांच के दौरान पुलिस की गश्ती टीम को देखते हुए एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा। तत्काल, गश्ती दल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। जब, उससे पूछताछ और तलाशी ली गई तो पुलिस हैरान रह गए। तलाशी के दौरान पकड़ाए ललन के पास चार मोबाइल बरामद हुए।
Darbhanga News| सभी मोबाइल स्क्रीन टच है। सभी मोबाइल चोरी के
फिर पुलिस ने उससे थाना पर लाकर गहन पूछताछ की तो वह सबकुछ उगलने लगा। ललन ने बताया कि बाकी के कुछ मोबाइल उसके घर पर रखे हैं। तत्काल उसकी निशानदेही पर भालपट्टी पुलिस ने ललन के घर पर छापेमारी करते हुए घर से तीन और यानि कुल सात मोबाइल बरामद कर लिया। सभी मोबाइल स्क्रीन टच है। सभी मोबाइल चोरी के हैं। फिलहाल, दरभंगा पुलिस सदर में पकड़ाए मोबाइल चोर गिरोह और भालपट्टी के ललन के कनेक्शन के साथ ही मोबाइल चोरी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।