back to top
26 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा थाना क्षेत्रों में गोली मारकर लूट को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह नेटवर्क ध्वस्त, कई अपराधी धराए, बड़ा खुलासा, कामयाबी

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा थाना क्षेत्रों में गोली मारकर लूट को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया है। गिरोह के कई अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी की अगुवाई में बनीं सिटी एसपी शुभम आर्य और एसडीपीओ अमित कुमार की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां, पिछले पंद्रह दिनों से तीन थाना क्षेत्रों में अपराधियों की ओर से लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

Darbhanga News|लोग सवाल उठा रहे थे लेकिन देशज टाइम्स बार-बार लिख रहा था

जानकारी के अनुसार, ताबड़तोड़ अपराध के ग्राफ अचानक बढ़ गई थे। लोग सवाल उठा रहे थे लेकिन देशज टाइम्स बार-बार लिख रहा था, कह रहा था, यह फिलहाल अभी दरभंगा की सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग है। सर्वश्रेष्ठ टीम है। जो छोड़ेंगी नहीं। यही हुआ…। भले, इससे तीन थानों की पुलिस तात्कालीक पूरी तरह परेशान थी। वजह भी था, घटना को अंजाम देने वाले चालाकी से निकल जा रहे थे।

Darbhanga News| दरभंगा पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल सात अपराधियों में से चार को दबोचा, बड़ी कामयाबी

लेकिन, दरभंगा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर (Criminals of inter-district gang involved in several robberies of Darbhanga arrested) लिया गया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस टीम में तीनों थाना के प्रभारी, दारोगा सहित टेक्निकल टीम के सदस्यों को लगाया गया।

Darbhanga News| नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया

टेक्निकल टीम ने चार अपराधियों को लूट के सामान के साथ पिस्तौल साहित कई सामान बरामद किए गए। नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि 2 मई 2024 को नव दंपती जो सिमरी थाना क्षेत्र के मराठी गांव के रहने वाले धधीक्षण मंडल के पुत्र शनि मंगल की पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे, जहां मोरो थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसमें सोना का चकती, मंगलसूत्र एवं मोबाइल लूट लिया था।

Darbhanga News| मधुबनी बिस्फी के कनेक्शन का खुलासा

मोरो थाना में कांड संख्या 31/24 दर्ज की गई थी। लूट गए सोने के जेवरात को बिशनपुर थाना क्षेत्र के एक दुकान में बंधक रखकर रुपया लिया था। बंधक रखने के बाद सोने चांदी के दुकानदार से लूट की योजना बनाकर दुकानदार की रेकी करने लगे। मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र उपेंद्र साह के पुत्र हैं।

Darbhanga News| सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाइपास पर 15 घंटे के अंदर दो लोगों को

बिशनपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार से दुकान बंद कर घर जा रहे थे जिसे मुस्तफापुर सुनसान जगह पर पहुंचे ही थे जहां घात लगाए अपराधियों ने 5 किलो चांदी के जेवर ,25 हजार रुपए सहित आधार कार्ड लूट लिया था। मामले को लेकर कांड संख्या 61/24 दर्ज की गई थी। सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाइपास पर 15 घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मार घायल कर सोने के जेवरात सहित रुपए लूट की घटना घटी थी।

Darbhanga News| सिंहवाड़ा पैगंबरपुर के शिक्षक वीरेंद्र कुमार से लूट और गोली बारी में

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर के रहने वाले बैजनाथ यादव के पुत्र शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को कमर में गोली मार कर 20 हजार रुपए सहित कई सामान छीन लिए थे। वहीं दूसरे दिन दोपहर में मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र सहनी के पुत्र अमित कुमार के पैर में गोली मारकर साथ में यात्रा कर रही उनकी भाभी के गले से मंगलसूत्र और सोने का चेन छीनकर फरार हो गया था।

Darbhanga News| यहां से धराए अपराधी

दोनों घायल व्यक्ति का इलाज अलग-अलग अस्पताल में कराया गया था। घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जाते हैं। गिरफ्तार किए गए केवटी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चतारा गांव के रहने वाले शंभू यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट चांडी के रहने वाले माजिद हुसैन के पुत्र मो. राफे, मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले यदुवीर यादव के पुत्र चंदन यादव व बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के रहने वाले शत्रुघन यादव के पुत्र महेश यादव की गिरफ्तारी हुई है। महेश यादव हत्या, लूट आर्म्स एक्ट छह मामले में आरोपित है। यह जेल भी जा चुका है।

Darbhanga News| चंदन यादव पर चार मामले दर्ज हैं। वह भी जेल जा चुका है।

चंदन यादव पर चार मामले दर्ज हैं। वह भी जेल जा चुका है। धर्मेंद्र यादव पर दो मामले दर्ज है। वही मोहम्मद राफे का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। अपराधियों के पास से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एक पल्सर मोटरसाइकिल के आर 15 मोटरसाइकिल लूटी गई सोने की दो पीस चक्की दो पीस ढोलना और एक पीस लॉकेट बरामद किया गया।

Darbhanga News| इन अधिकारियों की दिखी कामयाबी

प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बिशनपुर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, दरोगा रेणु कुमारी, मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती, सिमरी के प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार रजक सहित टेक्निकल सेल टीम के कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बिन बिजली...हांफ रहा सिंहवाड़ा@Electricity Crisis
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें