back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Kamtaul News| फोटोग्राफर बनकर पहुंचे अपराधी, महिला से कहा, आपको शौचालय की राशि मिलेंगी, फिर जो हुआ…?

ठगी की वारदातें। झांसा देकर लूट के नए प्रयोग कर रहे अपराधियों की हर रोज नई तरकीब सामने आ रही हैं। हर बार इनका पैंतरा कुछ अलग, नया होता है। फिलहाल, कमतौल में जो हुआ, वह अचरज करने वाला है। बूढ़ी महिला को सरकारी फोटोग्राफर बनकर पहुंचे अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। इस वारदात के बाद पूरा समाज सशंकित है। पुलिस भी हैरत में है। आखिर, ऐसे वारदातों पर लगाम लगे तो कैसे, समाज को खुद जागरूक होना होगा। लेकिन, बूढ़े और लाचार इसकी गिरफ्त से कैसे बचेंगे...यह सोचनीय...जहां शौचालय के बाहर फोटो खिंचवाना महिला को भारी पड़ गया। शौचालय साफ करने के लिए पानी लाने क्या गईं...बड़ी क्राइम है...

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Kamtaul News| फोटोग्राफर बनकर पहुंचे अपराधियों ने महिला से कहा, आपको शौचालय की राशि मिलेंगी, फिर जो हुआ…, पुलिस भी हैरत में है। समाज के लोग भी सकते में हैं, जहां, अकेली महिला ठगी की बड़ी शिकार हुई है।

Darbhanga News|Kamtaul News| मामला, कमतौल से जुड़ा है।

अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर पुलिस ने दरभंगा के सरगना समेत कई अपराधियों को दबोचा जो साधु या पंडित का वेश धारण कर लोगों से बड़ी ठगी करते थे। मगर, यहां का मामला कुछ और है। यहां, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी हुई है। मामला, कमतौल से जुड़ा है।

Darbhanga News| Kamtaul News| सरकारी योजनाओं का लालच देकर वृद्ध महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना

जहां, सरकारी योजनाओं का लालच देकर एक महिला को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। पुलिस भी ऐन चुनाव के बीच इस ठग गिरोह की करतूत से तत्काल एक्शन में आ गई है जहां छिनतई की बड़ी वारदात निकलकर सामने आई है।

Darbhanga News| Kamtaul News| अपराधियों ने शौचालय के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचवाने के नाम पर

यहां, आपराधिक वारदात को अपराधियों ने शौचालय के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचवाने के नाम पर की है। जहां, बरियौल निवासी सरोज ठाकुर की सत्तर साल की माता इन अपराधियों के निशाने पर आ गई। अपना सोने की चेन खो बैठी। अपराधियों ने उन्हें चमका देकर वारदात को अंजाम दिया। सभी अपराधी फोटोग्राफर बनकर आए थे। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Darbhanga News| Kamtaul News| अपराधियों ने कहा कि फोटो खिंचवाने से पहले गले की चेन और आंख से चश्मा हटा लीजिए

जानकारी के अनुसार, अपराधी सरकारी योजना का लालच लेकर पहुंचे थे। सबने माताजी को शौचालय के सामने खड़ा कर दिया। कहा, यहीं आपका फोटो खिचेंगे। आपको सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। मगर,अपराधियों ने कहा कि फोटो खिंचवाने से पहले गले की चेन और आंख से चश्मा हटा लीजिए। बस फिर क्या, जैसे ही महिला ने गले से चेन उतारकर हटाया। अब आगे पढ़िए कैसे फोटोग्राफर बनकर पहुंचे अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर…

Darbhanga News| Kamtaul News| सरकारी योजनाओं का लालच देते हुए शौचालय की राशि देने का झांसा

जानकारी के अनुसार, वारदात शुक्रवार की बताई जा रही है जहां, दोपहर करीब तीन-चार बजे दो अपराधी पहुंचे थे। दोनों ने बरियौल में सरोज ठाकुर के घर आकर पहले जानकारी ली कि घर कौन कौन है। जब दोनों इत्मिनान हो गए कि घर पर सिर्फ बूढ़ी महिला हैं तो अपराधियों ने सरकारी योजनाओं का लालच देते हुए शौचालय बनाने का झांसा दिया। कहा कि आपको इसके लिए कैश मिलेगा। बस आपको एक तस्वीर खींचवानी पड़ेंगी। जैसे ही महिला तैयार हुईं अपराधियों ने अपना काम तमाम कर दिया।

Darbhanga News| Kamtaul News| महिला को शौचालय के सामने खड़ा कर दिया

फोटोग्राफर बनकर आए अपराधियों ने महिला को शौचालय के सामने खड़ा कर दिया। वहीं, उनकी फोटो लेने लगे। इसी दौरान एक अपराधी ने कहा कि फोटो में आपका चश्मा और चेन आ रहा है। इसको उतार दीजिए। जैसे ही महिला ने गले से चेन और चश्मा हटाया। अपराधियों ने फोटो खींचने का पोज दिया।

Darbhanga News| Kamtaul News| एक बाल्टी पानी से शौचालय को साफ करने को कहा और…

बाद में एक बाल्टी पानी से शौचालय को साफ करने को कहा। जैसे ही महिला शौचालय साफ करने के लिए पानी लेने गई। दोनों अपराधियों ने चेन को साफ करते हुए वहां से फरार हो गया था। अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -