Darbhanga News | Benipur News | शनिवार को सुबह पौ-फटने से पहले
शनिवार को सुबह पौ फटने से पूर्व दूर दराज़ से लोगों का इन स्थानों पर आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इन तीनों स्थल पर पूर्णिमा केअगले दिन पुन्य काल को नदी में स्नान के बाद दान दक्षिणा का विशेष महत्व माना जाता है। सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट…
Darbhanga News | Benipur News | परंपरा पुरानी है…
और, इस दिन यहां पर भव्य मेला का आयोजन होता है। जिसमें स्थानीय से लेकर दुर दराज़ के लोगों की काफी भीङ जुटती है। कमला मैया की पूजा-अर्चना के साथ जाति विशेष के लोगों की ओर से बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने, मन्नत मंगने एवं पाठी बलि की भी इन जगहों पर पुरानी परम्परा है।
Darbhanga News | Benipur News | मेला में भीड़ को देखते बीडीओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी…
मेला में भारी भीड़ जुटने के कारण स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। मेला में भीड़ भाड़ को देखते हुए बीडीओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने पर तत्पर थे।