प्रभास रंजन, दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले समिउज्जाना के पुत्र सारीक अहम खान साइबर थाना को दिए आवेदन में बताया है कि साइबर फ्रॉड ने कॉल कर अपनी पहचान बताते हुए बताया कि उनके खाते में 8 लाख 42 हजार 250 भेजे हैं।
साइबर फ्रॉड फेसबुक अकाउंट को हैक कर
साइबर फ्रॉड फेसबुक अकाउंट को हैक कर एक खाता नंबर और आईएफएससी कोड नंबर भेजा कहा कि 01 लाख रुपए खाते में भेजने को कहा। फिर कुछ देर बाद दूसरा खाता नंबर का स्कैनर भेजो उसमें उन्होंने 01 लाख 40 हजार रुपए भेज दिया।
तब तक साइबर फ्रॉड के खाते में 2 लाख 40 हजार रुपया भेज चुके थे
लेकिन साइबर फ्रॉड के द्वारा भेजे गए रुपया नहीं आया तब इन्हें शक हुआ। तब तक साइबर फ्रॉड के खाते में 2 लाख 40 हजार रुपया भेज चुके थे। साइबर फ्रॉड ने कॉल कर जानकारी दी थी कि वह सऊदी अरब में रह रहे हैं।
साइबर फ्रॉड ने कॉल कर अनामिका कुमारी को बताया
साइबर फ्रॉड से इन्हें कोई परिचय नहीं था। झांसे में लेकर रुपए उड़ा लिया। इधर बेंता थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी के रहने वाले विद्यानंद सिंह की पत्नि अनामिका कुमारी ने साइबर थाना को दिया आवेदन में बताया है कि साइबर फ्रॉड में कॉल कर बताया कि उनके दोस्त के पति हैं। उनके पिताजी का हार्ट का ऑपरेशन होना है।
साइबर फ्रॉड अनामिका कुमारी के खाते में
डॉक्टर को एक लाख 80 हजार रुपया देना है, लेकिन उनके खाता से पैसा नहीं जा रहा है। साइबर फ्रॉड अनामिका कुमारी के खाते में रुपया ट्रांसफर करने की बात कही। उनके मोबाइल पर जिस तरह बैंक से मैसेज आता है ट्रांजैक्शन का वह मैसेज आया तो वह समझे कि उनके खाता में पैसा आ गया है।
बारी-बारी से एक लाख का ट्रांसफर
फिर बारी-बारी से कल 01 लाख रुपए स्थानांतरण कर दिया। जब अपने खाते में शेष राशि की जांच की तो उनके खाते का सभी रुपया साइबर फ्रॉड के खाते में जा चुका था। मामले को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
साइबर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया
साइबर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द हीं साइबर फ्रॉड की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।