सतीश झा, Darbhanga News। Breaking| बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर हादसा
बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ (Main Road) के नारबांध पुल के समीप सोमवार को बस और टेम्पो की जबरदस्त टक्कर (Bus and Tempo Collision) हो गई। इस घटना में टेम्पो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज डीएमसीएच में जारी
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बस और टेम्पो किया जब्त
हादसे के बाद पुलिस ने बस और टेम्पो दोनों को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचा दिया (Seized by Police)। पुलिस मामले की जांच कर रही है।