प्रभास रंजन। दरभंगा में साइबर अपराधियों की ओर से ठगी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। साइबर अपराधी के शिकार भोले भाले (Cyber fraud in the name of opening Prime Minister Jan Aushadhi medicine shop in Darbhanga) लोग हो रहे हैं। अब साइबर अपराधी प्रधानमंत्री जन औषधि दवा की दुकान खोलने के नाम पर ठगी करने का मामला साइबर थाना में दर्ज करवाया गया है।
Darbhanga News| ईश्वर चंद्र झा ने विज्ञापन देखकर संपर्क किया तो साइबर अपराधी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर
केवटी थाना क्षेत्र के स्व. राजकुमार झा के पुत्र ईश्वर चंद्र झा ने विज्ञापन देखकर संपर्क किया तो साइबर अपराधी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5000 रुपए की मांग की। बैंक से नेफ्ट के माध्यम से पैसा भेज दिए उसके बाद दुकान स्वीकृत होने के बात कह रजिस्ट्रेशन का नाम पर 24,400 रुपए की मंगवा लिया।
Darbhanga News| स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए 1, 18,000 रुपए बैंक के माध्यम से मंगवा लिया
साइबर अपराधी ने दवा का स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए 1,18,000 रुपए बैंक के माध्यम से मंगवा लिया। गाड़ी का भाड़ा करने में 20,700 रुपया व नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर 29,400 मंगवा लिया। कुल 1,97,000 रुपए ठगी किया गया।
मेल और मोबाइल पर दवा भेजने की बात की जाती थी तो उसके द्वारा समय मांग किया जा रहा था। लेकिन उसके बाद से साइबर अपराधी ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बंद कर दिया।
Darbhanga News| ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया
ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।