दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत, चुनाव कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों के असाध्य रोग, दुर्घटना, विकलांगता या अन्य बीमारी के आधार पर उन्हें चुनाव कार्य से विमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने इस उद्देश्य से मेडिकल टीम का गठन करने का निर्देश दिया है।
13 से 16 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी जांच, जानिए
टीम में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा सहित पर्याप्त संख्या में चिकित्सा पदाधिकारी तैनात होंगे।
मेडिकल बोर्ड द्वारा जाँच का कार्यक्रम 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक, प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, जिला पेंशनर समाज भवन में आयोजित किया जाएगा।
जाँच में शामिल कर्मियों का स्वास्थ्य मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्मिक कोषांग को प्रस्तुत की जाएगी।
Darbhanga में सरकारी सेवा में बने रहने पर भी ‘ संकट ‘
मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त करेंगे।
जिन्हें चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा, उनके सरकारी सेवा में बने रहने के बिन्दु पर आवश्यक कार्रवाई उनके नियंत्री पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजकर सुनिश्चित की जाएगी।