प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नीम चौक के पास मेयर की गाड़ी पास कराने को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अमरनाथ महतो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।
अमरनाथ महतो ने बताया
नीम चौक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अमरनाथ महतो ने बताया कि 29 सितंबर की रात्रि 8 बजे नगर निगम की महापौर पूजा पंडाल के भ्रमण के दौरान उनके गाड़ी को चार युवकों ने रोक दिया और पास नहीं होने दिया।
महापौर के जाने के बाद…जाति सूचक गाली, मारपीट
अमरनाथ ने समिति सदस्य होने के नाते बास बल्ला उठाकर गाड़ी को पास करवाया, लेकिन महापौर के जाने के बाद उर्दू बाजार निवासी सुमित कुमार, रोहित कुमार, मोनू कुमार, अजय महतो सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने जाति सूचक गाली देकर मारपीट की।
इस दौरान पूजा समिति के अन्य सदस्यों ने बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में अमरनाथ का सिर फट गया और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच ले जाया गया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स।
SC–ST थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया
प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।