
दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक (Darbhanga DM Rajeev Roshan’s big action) आयोजित की गयी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के ब्रजेश कुमार ने बताया
कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कोरोना प्रथम डोज के टीकाकरण का प्रतिशत 59.4 है। बेनीपुर, जाले, बहेड़ी, हनुमाननगर एवं किरतपुर की उपलब्धि का प्रतिशत 50 से कम रहा है।

जिलाधिकारी श्री रौशन (DM Rajeev Roshan) ने इन प्रखंडों के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। साथ ही बीएचएम को प्रगति के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा
कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंचायतवार टीकाकरण की समीक्षा करें। साथ ही, जिस पंचायत की उपलब्धि अच्छी नहीं है, वहां के एएनएम को हटाया जाए,उसे दूरस्थ प्रखंड में भेजा जाए।
जिलाधिकारी श्री रौशन (DM Rajeev Roshan) ने कहा कि मैट्रिक के सभी 57 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों से प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण का आंकड़ा लिया जा रहा है छूटे हुए (15 वर्ष से अधिक) उम्र वाले परीक्षार्थियों का टीकाकरण 23 एवं 24 फरवरी को सभी परीक्षा केंद्रों पर कराया जाए।
सतर्कता खुराक के संबंध में बताया गया कि 85 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण का अच्छादन 69.3 प्रतिशत एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले का अच्छादन 50.5 प्रतिशत किया गया है। इनमें अधिकतर पुलिस के जवान एवं होमगार्ड के जवान छूटे हुए हैं।

जिलाधिकारी श्री रौशन ने कहा
कि वैसे होमगार्ड जो सतर्कता खुराक का टीका नहीं लिए हैं, उन्हें ड्यूटी का कमान नहीं काटा जाए तथा जो पुलिस कर्मी अन्य जिले में स्थानांतरित हो गए हैं, उनके पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र दे दिया जाए कि जब तक वे सतर्कता खुराक नहीं लेते हैं तब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाए।

बैठक में बताया गया कि जिले में प्रथम डोज का 81.2 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज का 67.1 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। यह भी बताया गया कि सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण कराकर सूची तैयार कर ली जाए।
जिले में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया
कि ओपीडी में लक्ष्य के विरुद्ध 46 प्रतिशत रोगी का इलाज हुआ है। तारडीह, घनश्यामपुर, हायाघाट, केवटी एवं मनीगाछी में यह आंकड़ा 30 प्रतिशत से कम है। इनडोर ओपीडी में 39 प्रतिशत, संस्थागत प्रसव में उपलब्धियां 43 प्रतिशत, महिला परिवार नियोजन में 59 प्रतिशत, पुरूष परिवार नियोजन में उपलब्धि 31 प्रतिशत तथा (एएन सी)प्रसव पूर्व जांच में निबंधन का प्रतिशत 79 रहा है। प्रथम त्रैमासिक प्रसव पूर्व जांच एवं चौथी प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत 29 रहा है।
नियमित टीकाकरण में बीसीजी में
66 प्रतिशत, मीजल्स में 52 प्रतिशत,जेई में 61 प्रतिशत एवं पुण्य टीकाकरण में 59 उपलब्धि रही है। जिलाधिकारी श्री रौशन (DM Rajeev Roshan) ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि किसी हाल में 90 प्रतिशत से किसी प्रखंड का कम नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहां की स्वास्थ्य सेवा की खराब स्थिति के कारण ही दरभंगा जिला को आकांक्षी जिला में शामिल किया गया है।
आगे बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान की उपलब्धि 53 प्रतिशत, आयुष्मान भारत के तहत 03 लाख 02 हजार 502 लाभुकों का कार्ड का निर्माण तथा 16000 रोगियों का निःशुल्क इलाज किया गया है। एनसीडी स्क्रीनिंग 49 हजार 726 लोगों का हुआ है।
27 फरवरी से 4 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का प्रथम राउंड का टीकाकरण किया जाएगा तथा 05 मार्च से द्वितीय राउंड का टीकाकरण किया जाएगा। 1 मार्च को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने 3 मार्च तक के कार्यक्रम को बढ़ाकर 4 मार्च तक कर दिया।
बताया गया कि इस अभियान में 339 पर्यवेक्षक एवं 1742 वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे। IMI-4.0 अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित बच्चों का टीकाकरण 7 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में वंडर एप्प को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में केयर इंडिया के प्रतिनिधि ने विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम हेल्थ डॉ.विशाल कुमार, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.