
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले को केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से एक और बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर के लिए दो नई अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा की है। यह दरभंगा और उत्तर बिहार के लिए रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
मुख्य बिंदु: कनेक्टिविटी, डिजिटल विकास और रोजगार
दरभंगा को दो अमृत भारत ट्रेन: लखनऊ और अमृतसर के लिए। सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन। बिहार में ₹6000 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाएं प्रस्तावित। दरभंगा में ₹10 करोड़ से Software Technology Park। रेलवे कनेक्टिविटी, डिजिटल विकास और रोजगार के नए अवसर।
कौन-कौन सी ट्रेनें शुरू होंगी?
दरभंगा-लखनऊ साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन (दरभंगा होते हुए), मालदा टाउन-लखनऊ अमृत भारत ट्रेन, जोगबनी-इरोड (दक्षिण भारत) नई ट्रेन भी शुरू होगी। इन ट्रेनों से दरभंगा को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दक्षिण भारत से तेज व सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध होगी।
रेलवे परियोजनाओं में दरभंगा और बिहार को मिलेगी प्राथमिकता
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समीक्षा बैठक में यह भी बताया कि बिहार में कई नई रेल परियोजनाएं स्वीकृति के लिए तैयार हैं: भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (53 किमी) – ₹1156 करोड़, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया दोहरीकरण (104 किमी) – ₹2017 करोड़, रामपुर हाट-भागलपुर दोहरीकरण (177 किमी) – ₹3000 करोड़, इन परियोजनाओं से रेल संचालन की गति और सुविधा में भारी वृद्धि होगी।
दरभंगा को मिलेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI)
तकनीकी क्षेत्र में भी दरभंगा को बड़ी सौगात मिलने जा रही है: दरभंगा में ₹10 करोड़ की लागत से STPI का उद्घाटन होगा। पटना के पाटलिपुत्र में ₹53 करोड़ की लागत से STPI तैयार। यह पहल स्थानीय युवाओं को आईटी और स्टार्टअप सेक्टर में नए अवसर उपलब्ध कराएगी।
दरभंगा को मिली यह सौगात, बड़ी पहल का हिस्सा
दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने: 27 जून को रेल मंत्री से मुलाकात कर नई ट्रेनों की मांग रखी। 30 जून को मांग पत्र सौंपा। समस्तीपुर रेल मंडल की समीक्षा बैठक में भी ट्रेनों की मांग को उठाया। उनकी पहल पर ही दरभंगा को यह सौगात मिली है।
“मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को **दरभंगा और मिथिलावासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद देता हूं। आने वाले समय में दरभंगा को और भी रेलवे सौगात मिलेंगी।”
— डॉ. गोपाल जी ठाकुर, सांसद