दरभंगा में कुख्यात चोर आदित्य सिंह गिरफ्तार! गुदरी बाजार में आतंक मचाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे दुकानों में रोज़ाना करता था चोरी, अब भेजा गया जेलनाबालिग साथी ने खोली चोरी की कहानी। ताले तोड़कर कैश उड़ाने वाला चोर सलाखों के पीछे, कई वारदातों में था शामिलबाल चोर की निशानदेही पर चढ़ा बड़ा शातिर! दरभंगा पुलिस ने रचा जाल, आदित्य गिरफ्तार।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा गुदरी बाजार का फरार चोर आदित्य सिंह गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुदरी बाजार में सक्रिय एक कुख्यात चोर आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह गिरफ्तारी दरभंगा शहर के व्यापारिक इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों में फैली दहशत के बीच एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
गश्ती के दौरान पकड़ा गया था नाबालिग चोर
06 जुलाई की रात, दरोगा अर्चना सिंह ने गश्ती के दौरान एक नाबालिग चोर को रुपयों से भरे गल्ले के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि चोरी की घटनाओं के पीछे गुदरी बाजार निवासी आदित्य सिंह का हाथ है, जो भगवान सिंह का पुत्र है और चोर गिरोह का सरगना है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, दबिश देकर की गिरफ्तारी
लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आदित्य सिंह अपने घर पर मौजूद है। इसके बाद दरोगा प्रशांत कुमार को पुलिस टीम के साथ भेजा गया, और घर से ही आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी जा चुका है जेल
आदित्य सिंह पर गुदरी बाजार की एक दुकान में चोरी करने का मामला पहले भी दर्ज था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह इससे पहले भी जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।