बहेड़ी, दरभंगा। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर समधपुरा पुल के पास बीती देर रात दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नीलेश और सूरज की बाइक में हुई जोरदार टक्कर
धनौली पंचायत के कल्याणपुर गांव निवासी शिवजी पासवान व सुनीता देवी के 23 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार पासवान बाइक पर सवार होकर बहेड़ी की ओर जा रहे थे, उनके साथ दो अन्य युवक भी थे।
उसी समय बघरा-सीमा गांव के सूरज कुमार ठाकुर (पिता: बंकु ठाकुर) अपने साथी राजा साहु (पिता: तरुण साहु) के साथ बहेड़ी से घर लौट रहे थे।
जैसे ही दोनों बाइक समधपुरा पुल के पास पहुंचीं, आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक चालक — नीलेश व सूरज — गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ सवार अन्य युवक आंशिक रूप से जख्मी हो गए।
DMCH रेफर, निजी इलाज के दौरान नीलेश की मौत
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नीलेश और सूरज की हालत गंभीर देख दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया।
परिजनों ने नीलेश को निजी क्लिनिक में ले जाकर इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज और राजा साहु की हालत नाजुक बनी हुई है और DMCH में इलाज जारी है।
मृतक के पिता पुलिस पदाधिकारी, परिवार में मातम
जानकारी के मुताबिक, मृतक नीलेश कुमार पासवान के पिता भभुआ जिले में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की असमय मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।