Darbhanga। लहेरियासराय थाना की पुलिस के द्वारा एक बांग्लादेश की रहने वाली महिला सहित के व्यापार में संलिप्त पति-पत्नी को सहित एक पत्रकार को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला को दरभंगा बहला फुसलाकर बुलाया गया था।
जिसे दरभंगा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। देह व्यापार की मुख्य आरोपी जिले के नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी के रहने वाले सोनू कुमार व पत्नी छोटी देवी को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के निशान देही पर शहर के दोनार चौक स्थित अतिथि होटल में छापामारी की गई जहां से आपत्तिजनक स्थिति में एक पत्रकार जो अलीपुर के रहने वाले एम राजा,महिला सहित होटल संचालक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज अभंडा के रहने वाले रामबाबू महतो के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि बांग्लादेश की रहने वाली महिला का दोष सिर्फ इतना हीं है कि देह व्यापार के मुख्य सरगना सोनू और छोटी देवी के में झांसे में आकर दरभंगा आ गई थी। हालांकि उसके बारे में और तहकीकात की जा रही है।
बांग्लादेश से वह इलाज करवाने के लिए पश्चिम बंगाल आई थी। उसके वीजा में इलाज के लिए आने की बात बताई गई है। यदि महिला इलाज के लिए पश्चिम बंगाल आई तो दरभंगा कैसे पहुंची। सिटी एसपी ने बताया की सोनू कुमार और पत्नी छोटी देवी के द्वारा कई ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से बांग्लादेश की रहने वाली महिला का फोटो भेजी है।
उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। सोनू कुमार ने पुलिस को शहर के चार होटल का नाम बताया है जिसमें बिना आईडी कार्ड का रुम बुक किया जाता है। जिसमें अतिथि होटल,प्रिंस कमल होटल,ललन रेस्ट हाउस, शांति निवास होटल शामिल हैं।
पुलिस के द्वारा इन होटलों का सत्यापन किया जाएगा। पति-पत्नी को कई वेश्यावृत्ति में शामिल महिला से संपर्क है। पति-पत्नी के द्वारा ग्राहक के लिए महिला को उपलब्ध करवाती है। पकड़े गए पत्रकार एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे।
इनका दे व्यापार से कोई लेना देना नहीं है। पुरुष ग्राहकों के द्वारा नाबालिक बच्ची की मांग पर इन लोगों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। छोटी देवी पति सोनू कुमार के साथ कुछ दिन पहले पति कोलकत्ता गई थी जहां एक महिला से संपर्क हुआ था उसने बांग्लादेश सहित पश्चिम बंगाल की रहने वाली कई महिलाओं से संपर्क करवाया था।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों अवस्थित होटलों नियमित जांच नहीं की जाती है। शहर के रहने वाले कई युवक युवती घर से निकलने के बाद घंटे 2 घंटे के लिए अपना आई कार्ड देकर रूम बुक कराते हैं। समय खत्म होने के बाद वे लोग अपने घर चले जाते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा आरके दुबे, अमित कुमार, दीपक कुमार पीयूष कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे