कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूर्वी प्रखंड के केवटगामा गांव स्थित स्पेस मॉर्डन स्कूल के कई छात्र व छात्राएं मिथिलांचल के लाल वैज्ञानिक पद्मश्री से विभूषित डॉ. मानस बिहारी वर्मा से मिलने पहुंचे। इस दौरान जिले के अन्य स्कूलों के छात्र भी मौजूद थे। सभी छात्र अभिभावकों व शिक्षकों के साथ उनके लहेरियासराय स्थित आवास पर रविंद्र कुमार सिंह के साथ पहुंचकर लगभग तीन घंटे का समय वैज्ञानिक डॉ. वर्मा के साथ बिताया। इस दौरान छात्रों ने तेजस विमान यांत्रिक प्रणाली के निदेशक रह चुके श्री वर्मा से उनके अनुभव साझा किए।
बच्चों के साथ डॉ. वर्मा ने भी अपना अनुभव साझा करते अभिभावक व शिक्षकों से कहा, अपनी इच्छा को बच्चों पर न थोपें। प्रत्येक बच्चों में अलग-अलग तरह के गुण हो सकते हैं। बच्चों की अभिरुचि जिस क्ष्रेत्र में हो उसे उसी तरफ जाने के लिए अवसर प्रदान करें। इस दौरान बच्चे विज्ञान से जुड़े तार्किक प्रश्न भी किए जिसका सरलतापूर्वक जवाब डॉ. वर्मा ने दिए।
जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से साइंटिस्ट ऑफ द ईयर पुरुस्कार से सम्मानित, वर्ष 2005 में एरोनॉटिकल डेवलोपमेंट एजेंसी के निदेशक व पूर्व राष्ट्रपति सह वैज्ञानिक कलाम साहब के नजदीकी मित्र रह चुके वैज्ञानिक डॉ. वर्मा से मिलकर बच्चें काफी उत्साहित दिखे।
मौके पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी से स्पेस मॉडर्न स्कूल के बच्चे, निदेशक सी के ह्यूमन, पूर्वी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राम शरण यादव, संतोष कुमार, शिवेश झा, अशोक कुमार झा ,कुश कुमार के साथ दर्जनों छात्र-छात्राओं में अनुराधा, अनुष्का रिया, हर्ष ,रिया भारती, कशिश,मोनिका, अंतरा, सुधांशु,जीसस एंड मेरी अकादमी की छात्रा रितिका, सुमित, कन्हैया ,हरिओम ,रितेश,सुशील,गणपति, दिलखुश सहित अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट विद्यालय के बच्चे श्री वर्मा से आशीर्वचन प्राप्त किया।