back to top
16 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशन
दरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशन

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी पात्र लाभुक परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त में वितरण किया जा रहा है। जिला में मुफ्त खाद्यान्न का यह वितरण कार्य माह अप्रैल के नियमित मूल्य सहित खाद्यान्न के साथ ही पीडीएस दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को कई पीडीएस दुकानों का भ्रमण कर खाद्यान्न वितरण कार्य का जायजा लिया। इसमें वार्ड 28  मदारपुर, दरभंगा की पीडीएस दुकानें शामिल हैं। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिस परिवार के किसी व्यक्ति का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उस व्यक्ति के हिस्से का राशन डीलर की ओर से नहीं दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है। जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी और पणन पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी पात्र लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ें:  मैं केवटी MLA Murari Mohan Jha आपसे अनुरोध करते हैं डीएम साहेब...मामला 'संदिग्ध' है...कृपया देखा जाए!

दरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशनदरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशन

स्पष्ट किया गया है कि एक परिवार में अगर सात सदस्य हैं तो नियमित कोटे के अतिरिक्त उस परिवार को 35 किलो चावल और एक किलो दाल मुफ्त मिलेगा। इसके लिए उस परिवार के पास राशन कार्ड होना जरूरी है। अगर किसी लाभुक का कार्ड गुम हो गया है या अन्य कोई कारण से वह कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाता है लेकिन कार्ड का आईडी उसे पता है तो ई-पीडीएस पोर्टल से इसे वेरीफाई करके उसे राशन दिया जाएगा। कोरोना आपदा को देखते हुए सरकार की ओर से वर्तमान में लाभुकों के आधार सीडिंग की बाध्यता को शिथिल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि किसी कार्डधारी का आधार सीडिंग नहीं हुआ है तो वे अपना आधार की  प्रति डीलर को उपलब्ध करा दें  ताकि उनका आधार सीडिंग करा दिया जाए।  सभी डीलरों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी कार्डधारी अथवा उस परिवार के किसी  सदस्य का आधार सीडिंग नहीं हुआ है तो भी सभी सदस्यों को खाद्यान्न दिया जाएगा। आधार के कारण किसी व्यक्ति का राशन नहीं रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान....घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी पूर्विक्ता प्राप्त गृहश्थी और अंत्योदय योजना के लाभार्थी को माह अप्रैल में दुगुना अनाज पूरी पारदर्शिता बरतते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण कार्य की पूरी निगरानी कराई जा रहीं है। जिलास्तरीय से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की ओर से सभी पीडीएस दुकानों की बराबर  निरीक्षण की जा रहीं हैं। कोई भी डीलर गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें तत्क्षण निलंबित कर उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज़ करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  रोज की पिटाई, खाना बंद, गालियां –देह व्यापार कराने की कोशिश, सिर्फ एक कपड़ों में लौटी – Darbhanga की Rani ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

आज के निरीक्षण में उपविकास आयुक्त डॉ. कारी महतो की ओर से कमरोली, खराजपुर, तारालाही का भ्रमण किया गया।  डीपीओ शिक्षा सुनील कुमार की ओर से किरतपुर प्रखंड के बघरस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु प्रसाद ने हनुमानगर के गौधेला, डीपीओ (आई.सी.डी.एस.) ने हायाघाट के घोसराम, जिला कल्याण पदाधिकारी, विनोद कुमार ने कुशेश्वरस्थान के मशानखोन, एडीएसएस रवि कुमार ने बहादुरपुर के देकुली पंचायत, भविष्य निधि पदाधिकारी रमेश सुमन ने सिंहवाड़ा प्रखंड के निश्ता पंचायत, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रिज़वान अहमद ने बहेड़ी प्रखंड के बिठौली पंचायत की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया।  सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। नियमों का पालन करें।दरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशनदरभंगा के PDS दुकानों पर पहुंचे DM, कहा, आधार सीडिंग नहीं रहने पर भी नहीं रूकेगा राशन

जरूर पढ़ें

Darbhanga DM Kaushal Kumar खुद कर रहे Monitoring, हर मोहल्ले में प्याऊ-टैंकर-सिंटेक्स, 168 टीमें, हजारों लीटर@हर घर को पानी

दरभंगा में पेयजल संकट पर प्रशासन सख्त! हर मोहल्ले में प्याऊ, टैंकर और सिंटेक्स,...

अब Darbhanga में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम कौशल कुमार की पहल@EVM DEMO CENTER

अब दरभंगा में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम ने किया खास डेमो...

मैं केवटी MLA Murari Mohan Jha आपसे अनुरोध करते हैं डीएम साहेब…मामला ‘संदिग्ध’ है…कृपया देखा जाए!

केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दरभंगा के डीएम कौशल कुमार को केवटी...

Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान….घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

दरभंगा में फर्जी अधिकारी बनकर जेवरात लूट रहे हैं ठग! पुलिस अब तक खाली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें