दरभंगा में जमीनी विवाद में खूनी खेल खेला गया है। दिनदहाड़े एक हॉस्टल पर बुलडोजर चला, फिर ताबड़तोड़ गोलियां दागी गईं, जिसमें एक छात्रा बाल-बाल बच गई और कार के शीशे में गोली फंस गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मुख्य सड़क जाम कर दी।
जानकारी के अनुसार, यह घटना भालपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार दोपहर की है। बताया जाता है कि कुछ लोग एक बुलडोजर लेकर विवादित जमीन पर बने मकान को तोड़ने के इरादे से पहुंचे। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
कई राउंड चली गोली, छात्रा बाल-बाल बची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। एक छात्रा के हाथ की उंगली में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर चोट से बाल-बाल बच गई। वहीं, एक खड़ी कार के शीशे के नीचे भी एक गोली लगी और उसी में फंस गई। जिस जमीन पर यह विवाद चल रहा है, वहां एक हॉस्टल संचालित होता है, जिसमें दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं।
हॉस्टल संचालक ने बताया कि लोआम निवासी निमतुल्लाह के कहने पर सद्दाम नामक व्यक्ति अपने साथियों (भगिना) के साथ वहां पहुंचा था। वे बुलडोजर से हॉस्टल के मेन गेट सहित निर्मित हिस्से को तोड़ने लगे। विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं और एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
डीएम-एसएसपी को बुलाने की मांग पर सड़क जाम
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तुरंत भालपट्टी-लोआम मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि जब तक दरभंगा के डीएम और एसएसपी मौके पर नहीं आते, तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे। भालपट्टी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पुलिस अधीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया
घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए भालपट्टी थानाध्यक्ष से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इससे मामले की विस्तृत जानकारी मिलने में बाधा आई।
राजीव कुमार एसडीपीओ सदर वन ने बताया
जमीनी विवाद को लेकर गोली चली है जिसमें एक खोखा बरामद हुआ है किसी को गोली नही लगी है। कोई घायल नहीं है मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।







