मई,3,2024
spot_img

दरभंगा के प्रखंडों में अब बुधवार-गुरुवार-शनिवार को होगी सरकारी योजनाओं की जांच

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंडों में चल रहे सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की नियमित जांच एवं आम जनता की शिकायत सुनवाई कर उनका समाधान करने के लिए जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस एम ने आदेश जारी कर जिले में सभी वरीय पदाधिकारी को प्रखंड आवंटित करते हुए कहा है कि वे सप्ताह में 3 दिन क्रमशः बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को अपने आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे सभी प्रकार के विकासात्मक कल्याणकारी योजनाओं यथा सात निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओ डी एफ, जल-जीवन- हरियाली, राजस्व कार्य, मनरेगा, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आपूर्ति एवं कोविड-19 से संबंधित कार्य की जांच करेंगे एवं प्रखंड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के बयान लेंगे कि बिना परेशानी के उन्हें निर्धारित राशि मिली अथवा नहीं यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो कानूनी एवं अनुशासनिक कार्रवाई करेंगे।

वरीय पदाधिकारी प्रखंडों में भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहकर आम जनता की शिकायत का सुनवाई करेंगे तथा शिकायत के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं आरटीपीएस काउंटर का सप्ताहिक निरीक्षण करेंगे।

वरीय पदाधिकारियों के आवंटित प्रखंड के अनुसार राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर को हनुमाननगर प्रखंड, सादुल हसन खां, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को केवटी, आलोक राज, वरीय उप समाहर्ता को जाले, गौरव शंकर, वरीय उप समाहर्ता को गौड़ाबौराम, फैजान सरवर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को किरतपुर, मोहम्मद रिजवान अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को सिंहवाड़ा, सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्ता को बहेड़ी, संस्कार रंजन, वरीय उप समाहर्ता को तारडीह, अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता को सदर दरभंगा, पूर्णेन्दु झा, परियोजना निदेशक (आत्मा) को हायाघाट, रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी को बहादुरपुर, टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता को मनीगाछी, प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर को बेनीपुर, विकास कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को अलीनगर, ब्रजकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को बिरौल, ललित राही, वरीय उप समाहर्ता, दरभंगा को घनश्यामपुर, राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, दरभंगा को कुशेश्वरस्थान एवं रवि प्रसाद चौहान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिरौल को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| "...आशिकी के लिए"...दो बच्चों को छोड़, दो बच्चों को ले गई... लौटी ही नहीं...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें