मई,3,2024
spot_img

दरभंगा में EVM वाले वाहनों पर लगेंगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रास्ते में नहीं रूक सकेंगे पदाधिकारी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स न्यूज। , भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार व बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक करते हुए मतदान केंद्रों पर ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने को कहा है।

उन्होंने कहा, बज्रगृह में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश ना करें। इसकी जवाबदेही  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। बज्रगृह से ईवीएम लेकर जाने वाले पदाधिकारी व पुलिस बल रास्ते में न तो किसी होटल में ना ही किसी थाने में रुकेंगे। उन्होंने कहा, मतदान से जुड़े सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी व मतदान कर्मी को इसके लिए संवेदनशील बना दिया जाए। ई.वी.एम ले जाने वाले वाहन का ड्राइवर भी कहीं नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा, ईवीएम स्ट्रांग रूम पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल रहे।एफएलसी से काउंटिंग तक के सी.सी.टीवी फुटेज संग्रहित करके रखा जाए। उन्होंने कई जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ई वी एम/ वीवी पैट से संबंधित प्रोटोकॉल नियम की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।दरभंगा में EVM वाले वाहनों पर लगेंगे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रास्ते में नहीं रूक सकेंगे पदाधिकारी

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| "...आशिकी के लिए"...दो बच्चों को छोड़, दो बच्चों को ले गई... लौटी ही नहीं...

उन्होंने कहा, कंट्रोल यूनिट का बैटरी मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट से हस्ताक्षर प्राप्त कर बदला जा सकता है। मतगणना के दिन काउंटिंग हॉल में सी.सी.टी.वी का स्क्रीन लगा रहेगा। जिस पर बज्रगृह का शत-प्रतिशत एरिया दिखना चाहिए कॉउंटिंग एजेंट वहीं से सी. यू लाने की प्रक्रिया देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच मतदान केंद्र का रैंडमली वी वी पैट एवं सी यू के मत का मिलान किया जाएगा। किसी प्रकार का अंतर आने पर वी. वी पैट के मत की संख्या को ही माना जाएगा।

उन्होंने कहा, मतगणना में शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा चरणवार मतगणना का परिणाम की घोषणा होनी चाहिए। दरभंगा से ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Sanskrit University की चाहत..., आप भी बनें संस्कृतानुरागी, दस लोगों को जोड़ें, पढ़ाएं संस्कृत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें