Darbhanga News | Darbhanga-Muzaffarpur NH 27 पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां शोभन पर सरकारी बस की तेज रफ्तार हाइवा से भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के नीचे पलट गए। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हैं। हादसा NH 27 शोभन चौक पर हुआ है जहां सरकारी बस और तेज रफ्तार हाइवा में सीधी टक्कर हुई है। आधे दर्जन से ज्यादा जख्मी यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News | Darbhanga-Muzaffarpur NH 27| हादसे के तुरंत बाद मब्बी और सिमरी थाना पुलिस भी मौके पर
दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर एक सरकारी बस और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में करीब आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन चौक के पास सरकारी बस और हाइवा में टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई है। स्थानीय लोगों की मदद घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भेजा गया है। सूचना मिलते स्थानीय मब्बी थाना और सिमरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है।
Darbhanga News | Darbhanga-Muzaffarpur NH 27| यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बस से निकाला बाहर
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में बचे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। बताया जाता है कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही बस की एक तेज रफ्तार हाइवा से टक्कर हो गई। और, देखते ही देखते दोनों तेज रफ्तार वाहन गड्ढ़े में पलट गई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।