आंचल कुमारी. कमतौल | कमतौल के बाजिदपुर निवासी अजय कुमार यादव ने अपनी दरवाजे पर खड़ी बाइक (bike) चोरी होने का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
उन्होंने बताया कि रोज की तरह आठ नवंबर की रात भी उन्होंने अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वह बाइक गायब थी।
बाइक के साथ जरूरी कागजात भी हुए चोरी
अजय कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने काफी खोजबीन की, परंतु बाइक का कोई पता नहीं चला। बाइक की डिक्की में कुछ अन्य आवश्यक कागजात (documents) भी रखे थे, जो बाइक के साथ चोरी हो गए।