back to top
1 मई, 2024
spot_img

Darbhanga News | Darbhanga Airport | दरभंगा एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन 32 उड़ानें, महानगरों के लिए Indigo और Akasha Airlines की सीधी उड़ान की तैयारी

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

दरभंगा बड़ा होने वाला है। यहां का उड़ान भी बड़ा होने वाला है। यही वजह है, महानगरों के लिये दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो और आकाशा एयरलाइन्स सीधी विमान सेवा का संचालन करने जा रहा है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट..

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही नई खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार समर शेड्यूल यानी आगामी मार्च महीने से दो नए विमानन कम्पनियों ने दरभंगा से उड़ान भरने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इन कंपनियों क ओर से उड़ान सेवा शुरू होने बाद दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या कुल 32 हो जाएगी। मतलब कुल 16 विमान प्रतिदिन यहां लैंड करेंगे और फिर टेक ऑफ भी करेंगे।

जानकर बताते है कि इन कम्पनियों की सेवा शुरू होने से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर सीधी विमान सेवा के टिकट के दाम ने भी कमी आएगा। इन दोनों कम्पनियों आकाशा एयर और इंडिगो की सेवा चालू होने से इस व्यस्त रूट पर एकलौता स्पाइस जेट का एकाधिकार समाप्त होने की उम्मीद जग गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुये तीन साल से अधिक हो चुके है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में तमंचे पर LOVE...अपहरण नहीं...हाय शरमाऊं किस-किस को बताऊं ऐसे कैसे मैं सुनाऊं सबको अपनी प्रेम कहानियां, देखें Video

इसलिये अब इन रूटों पर एक से अधिक एयरलाइंस कंपनी को सीधी विमान सेवा संचालित करने का मौका मिलने वाला है। स्वाभाविक रूप से अधिक एयरलाइंस कंपनी की सेवा शुरू होने से टिकट के दाम को लेकर कंपटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा करने वाले लोगो को इसका फायदा मिलेगा।

जानकारी के अनुसार मार्च महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से नया शेड्यूल जारी किया जायेगा। समर शेड्यूल में ही नये विमान कंपनियों को स्लाट मिलने वाला है। दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो व नयी विमानन कंपनी आकाशा इस रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा सकती है। हालांकि एएआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

जानकारी के अनुसार समर इस संबंध में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जानकारी मांगते हुए एएआई से पुछा था कि क्या दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का उड़ान एक्सक्लूसिव पीरियड समाप्त हो चुका है, अगर हां तो फिर स्पाइस जेट के अलावा कौन से एयरलाइन ने स्लॉट के लिए अप्लाई किया है और किस मार्ग के लिए। उसके जवाब में बताया गया कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रुट पर विमान सेवा संचालित करने के लिये स्पाइस जेट के अलावा अकासा व इंडिगो ने स्लॉट के लिये रिक्वेस्ट किया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लोग हो जाएं सतर्क! Bihar Bridge Construction करेगा 1 मई को ये काम, ये नहीं मिलेंगी...?

दो नये कंपनी को इस रूट पर सीधी उड़ान सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गयी है।इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।यह भी बताया था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर 16 स्लॉट उपलब्ध हैं। यानी दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 16 विमान टेक ऑफ कर सकते हैँ, और इतनी ही संख्या में जहाज यहां लैँड कर सकता है। इस प्रकार यहां से रोजाना कुल 32 फ्लाइट की आवाजाही हो सकती है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें