दरभंगा बड़ा होने वाला है। यहां का उड़ान भी बड़ा होने वाला है। यही वजह है, महानगरों के लिये दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो और आकाशा एयरलाइन्स सीधी विमान सेवा का संचालन करने जा रहा है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट..
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही नई खुशखबरी मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार समर शेड्यूल यानी आगामी मार्च महीने से दो नए विमानन कम्पनियों ने दरभंगा से उड़ान भरने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इन कंपनियों क ओर से उड़ान सेवा शुरू होने बाद दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या कुल 32 हो जाएगी। मतलब कुल 16 विमान प्रतिदिन यहां लैंड करेंगे और फिर टेक ऑफ भी करेंगे।
जानकर बताते है कि इन कम्पनियों की सेवा शुरू होने से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर सीधी विमान सेवा के टिकट के दाम ने भी कमी आएगा। इन दोनों कम्पनियों आकाशा एयर और इंडिगो की सेवा चालू होने से इस व्यस्त रूट पर एकलौता स्पाइस जेट का एकाधिकार समाप्त होने की उम्मीद जग गई है। दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुये तीन साल से अधिक हो चुके है।
इसलिये अब इन रूटों पर एक से अधिक एयरलाइंस कंपनी को सीधी विमान सेवा संचालित करने का मौका मिलने वाला है। स्वाभाविक रूप से अधिक एयरलाइंस कंपनी की सेवा शुरू होने से टिकट के दाम को लेकर कंपटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा करने वाले लोगो को इसका फायदा मिलेगा।
जानकारी के अनुसार मार्च महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से नया शेड्यूल जारी किया जायेगा। समर शेड्यूल में ही नये विमान कंपनियों को स्लाट मिलने वाला है। दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो व नयी विमानन कंपनी आकाशा इस रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा सकती है। हालांकि एएआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
जानकारी के अनुसार समर इस संबंध में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जानकारी मांगते हुए एएआई से पुछा था कि क्या दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का उड़ान एक्सक्लूसिव पीरियड समाप्त हो चुका है, अगर हां तो फिर स्पाइस जेट के अलावा कौन से एयरलाइन ने स्लॉट के लिए अप्लाई किया है और किस मार्ग के लिए। उसके जवाब में बताया गया कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रुट पर विमान सेवा संचालित करने के लिये स्पाइस जेट के अलावा अकासा व इंडिगो ने स्लॉट के लिये रिक्वेस्ट किया था।
दो नये कंपनी को इस रूट पर सीधी उड़ान सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गयी है।इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है।यह भी बताया था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर 16 स्लॉट उपलब्ध हैं। यानी दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 16 विमान टेक ऑफ कर सकते हैँ, और इतनी ही संख्या में जहाज यहां लैँड कर सकता है। इस प्रकार यहां से रोजाना कुल 32 फ्लाइट की आवाजाही हो सकती है।