उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहरी गांव के निवासी पूर्व-मध्य रेल, हाजीपुर से सेवानिवृत्त वृस्थ कार्मिक अधिकारी अनिल कुमार झा व गृहणी सुशीला देवी की सुपुत्री प्रियंका पारूल ने 64वी बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद के लिए चयनित होकर अपने गाँव व क्षेत्र के साथ-साथ मिथिला का मान बढ़ाया है। ( Darbhanga News: Priyanka Parul, daughter of Biraul, got selected in BPSC, increased the value of Bihar including Mithila, read the report of Uttam Sen Gupta )
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
प्रारम्भिक शिक्षा
दीक्षा ओक ग्रोव स्कूल, मंसूरी, देहरादून से प्राप्त कर इन्होंने शंकरा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। तत्पशचात दिल्ली के एक प्राइवेट संस्थान में इन्होंने नौकरी की लेकिन वहाँ जाब सेटीस्फेक्शन नहीं मिलने पर 2018 में नौकरी छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई। फिर पटना में अपने माता-पिता के साथ रहकर तैयारी करते हुए इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि से गदगद प्रियंका ने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता-पिता की सहानुभूतिपूर्ण उत्साहवर्धन एवं गुरुजनों के समुचित मार्गदर्शन को देते हुए कहा है कि फिलहाल वो आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होनेवाली यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा में जुटी हुई है। ( Darbhanga News: Priyanka Parul, daughter of Biraul, got selected in BPSC, increased the value of Bihar including Mithila, read the report of Uttam Sen Gupta )