

दरभंगा, प्रभास रंजन/देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदकर बेचने वाले गिरोह के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र स्थित मरिदिया कमलाबाड़ी निवासी स्व. नंदकिशोर सहनी के पुत्र ललित सहनी के रूप में हुई है।
बाइक चोरी मामले में पहले से दो लोग जेल भेजे जा चुके हैं
लहेरियासराय थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले बाइक चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने पहले मुख्य चोर को गिरफ्तार किया था, जिसने बाइक खरीदने वालों के नेटवर्क के बारे में खुलासा किया था। पहले ही दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक चोरी की बाइक बरामद नहीं हो सकी है।
गिरोह में और भी सदस्य शामिल, पुलिस की छापेमारी जारी
पुलिस के अनुसार, यह चोरी और बिक्री का संगठित गिरोह है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक की बरामदगी के लिए जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है।
ललित सहनी से पूछताछ में नए नामों का खुलासा
गिरफ्तार ललित सहनी ने बाइक खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर की है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि “बाइक खरीदने वाले की पहचान कर ली गई है और उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।”







