Darbhanga News| उत्तर बिहार के सबसे बड़े दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक यहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। 1 दिसंबर 2016 को इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Darbhanga News| Super Specialty Hospital….Benefit + -= When?) का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो 31 में 2018 को तय तिथि पर पूरा नहीं किया जा सका अभी भी इसमें बहुत से कम बचे हैं जो किए जाने हैं। पढ़िए, Ajit Kumar की रिपोर्ट।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. केएन मिश्रा के मुताबिक
इधर, डीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. केएन मिश्रा के मुताबिक जल्द ही इस अस्पताल की कार्यप्रणाली दुरुस्त करते हुए लोगों को इसका लाभ दिया जाने लगेगा। फिलहाल, यहां डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें प्लास्टिक सर्जरी न्यू नेमेटोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी नेफ्रोलॉजी न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी और कार्डियोलॉजी के विभाग शामिल है। प्रिंसिपल डॉ. मिश्रा के मुताबिक अभी अस्पताल के आरंभ होने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इसका उद्घाटन अभी होना बाकी है, लेकिन चिकित्सकों की तैनाती कर उन्हें 15 जुलाई तक तैयार रहने को कहा गया है।
Darbhanga News| चालू होने से मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा
उन्होंने बताया कि आठ विभागों के लिए 20 की स्पीड दे दिए गए हैं, जबकि परी ओपीडी पोस्ट ओपीडी कैशलेस डायलिसिस आईसीयू मिलाकर कुल 50 बेड दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सबको इन सभी बेड को मिला दें तो यहां कल बेड की संख्या 210 है। इसके चालू होने से मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल पूरी तरह से AC युक्त है। प्रिंसिपल डॉ. के मिश्रा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर एडमिशन एवं रेडियोलॉजी विभाग काम करेगा।
Darbhanga News| विभाग को जगह दी गई है
1st फ्लोर पर न्यू न्यूट्रॉलजी निको गैस्ट्रोलॉजी ही पेटोलॉजी विभाग तथा ओपीडी काम करेंगे वहीं 2nd फ्लोर पर नेफ्रोलॉजी, वर्ण एवं प्लास्टिक सर्जरी के विभाग को जगह दी गई है। 3rd फ्लोर पर न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, 4th फ्लोर पर कार्डियोलॉजी, सिटीवीएस तथा 5th फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर, कैथलैब, एनेस्थीसिया, आईसीयू और सीसीयू स्थापित किए गए हैं।