

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सैदनगर बाकरगंज निवासी युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक की पहचान स्वर्गीय बाल गोविंद ठाकुर के पुत्र राजन कुमार ठाकुर, निवासी सैदनगर बाकरगंज, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मैगजीन सहित लोडेड पिस्तौल मिली है।
दुश्मनी के चलते हथियार रखने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की किसी से व्यक्तिगत रंजिश थी और संभावना है कि बदला लेने के उद्देश्य से उसने हथियार रखा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिस्तौल और कारतूस कहां से प्राप्त किए गए।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया —
आरोपी से पूछताछ पूरी कर ली गई है, और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब हथियार के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।




 
