प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश पर नशीली दवा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन कारोबारी को भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार कारोबारी और जप्त नशीली दवा
गिरफ्तार कारोबारी:
रौशन कुमार – मोती कांत झा का पुत्र, मिर्जापुर वार्ड नंबर 18
विकेश कुमार झा – हीरा कांत झा का पुत्र, डिग्घी पश्चिम
राजन कुमार
जप्त नशीली दवा:
133 बोतल कफ सिरप
0.5 अल्प्राजोलम टेबलेट 250 पत्ते
स्पास्मो प्रॉक्सी बहन प्लस टेबलेट 5 पत्ते (120 टेबलेट)
15000 अन्य टेबलेट
कोतवाली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया –
पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नशीली दवा सप्लाई करने वाले अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जाएगी।