सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बासुकीनाथ झा के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान अनुमंडल क्षेत्र से 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया
अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने एक साथ छापामारी (Raid) की कार्रवाई की।
इस दौरान 16 फरार वारंटी (Wanted Accused) को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान 20 लीटर देशी शराब (Desi Liquor) भी जब्त की गई।
वाहन चेकिंग में वसूला गया ₹20,000 का जुर्माना
पुलिस द्वारा संचालित वाहन जांच अभियान (Vehicle Checking Drive) के दौरान कुल ₹20,000 का जुर्माना (Fine) वसूला गया।
एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 (Assembly Election 2025) को देखते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कानून-व्यवस्था को लेकर Darbhanga Police सख्त
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब कारोबार या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हर थाना क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान (Intensive Raid Operation) जारी रहेगा।