दरभंगा में मोबाइल स्नैचिंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। सरेराह वारदात को अंजाम देने आए बाइक सवार बदमाश खुद ही अपने बिछाए जाल में फंस गए। मोबाइल छीनते ही अपराधियों का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद भीड़ जुटती देख वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
मामला दरभंगा जिले के नजरा-मोहम्दा स्थित विशनपुर का है। जानकारी के अनुसार, विशनपुर निवासी मो. नौशाद अपने मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोबाइल झपटने के बाद अपराधी तेजी से भागने की फिराक में थे, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
वारदात के बाद बिगड़ा संतुलन
मोबाइल छीनते ही बाइक सवार लुटेरों का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण या झपट्टा मारने की हड़बड़ी में, वे अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के कारण अपराधी कुछ पल के लिए हक्का-बक्का रह गए।
जब तक अपराधी संभलते, सड़क पर हुई इस हलचल को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। भीड़ को अपनी तरफ आता देख बदमाशों में घबराहट फैल गई। उन्हें समझ आ गया कि अब पकड़े जाने का खतरा है।
बाइक छोड़कर हुए फरार
जनता को अपनी ओर आता देख, दोनों लुटेरों ने बिना देर किए वहां से भागने का फैसला किया। वे हड़बड़ी में अपनी बाइक वहीं सड़क पर छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भीड़ की पकड़ में नहीं आ सके। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।







