Darbhanga News| SSP Jagarnath Reddy का शराब नेटवर्क के खिलाफ ब्लू प्रिंट तैयार,अब दो दिन@मिला थानाध्यक्षों को बड़ा टास्क@Crime Meeting| जहां, दरभंगा में अब सप्ताह में दो दिन शराब कारोबारियों पर विशेष अभियान चलेगा।
Darbhanga News| प्रत्येक सप्ताह दो दिन वारंटी की गिरफ्तारी, इश्तेहार, कुर्की-जब्ती के लिए अभियान
इतना ही नहीं, शराब की बरामदगी समेत कारोबारियों की गिरफ्तारी इस अभियान का मकसद है। जहां, शराब कारोबारियों के बारे में खुफिया (Darbhanga SSP Jagarnath Reddy’s blue print ready against liquor network) तंत्र को भी मजबूत करने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही, प्रत्येक सप्ताह दो दिन वारंटी की गिरफ्तारी, इश्तेहार, कुर्की-जब्ती के लिए छापेमारी अभियान भी चलेगा।
Darbhanga News| एसएसपी जगरनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा
यह आदेश है एसएसपी जगरनाथ रेड्डी जलारेड्डी (Darbhanga SSP Jagarnath Reddy) का। एसएसपी श्री रेड्डी मंगलवार को प्रेक्षा गृह में मासिक अपराध बैठक के दौरान निर्देश दे रहे थे। उन्होंने थानाध्यक्षों के कार्यों की शिथिलता में तेजी लाने को कहा। खासकर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी की शिकायत पर जोर द या। वहीं ई-डेक्स बोर्ड, जन शिकायत,आत्मनिर्भर फंड, अभियोजन कोषांग, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस के कार्यों पर भी थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई।
Darbhanga News| लंबित कांडों का त्वरित निष्पादित करें
वहीं एसएसपी (Darbhanga SSP Jagarnath Reddy) ने थाना पहाड़पुर से लंबित कांड जुलाई माह में प्रतिवेदन कांड। वहीं जुलाई में निष्पादित कांडों की शीर्ष व समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादित करें। खासकर प्रतिवेदित कांडों में 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे।
Darbhanga News| प्रत्येक शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में
वहीं, एससी एसटी पास्को सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का विशेष निर्देश दिया। प्रत्येक शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में बढ़िया पदाधिकारी अनुसंधानक थानाध्यक्ष की ओर से सभी अनुसंधानकर्ता रिपोर्ट लेने के बाद कांड निष्पादन में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Darbhanga News| वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की थी मौजूदगी
बैठक के दौरान ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सदर डीएसपी अमित कुमार, सदर डीएसपी 2 ज्योति कुमारी, बिरौल डीएसपी मनीष चन्द्र झा, बेनीपुर डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार, लाइन डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।