Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने आज गुरुवार को बिरौल-बेनीपुर के लिए Joint Crime Control Venture करते हुए बड़ी बैठक में कड़े निर्देश दिए। साफ तौर पर कहा, Crimes Of June-July@Keep Updated। जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने आज बिरौल थाना पर बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल के सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा (Darbhanga SSP Jagunath Reddy’s joint crime control venture in Biraul, Benipur, big meeting) की। उसके त्वरित निष्पादन का आदेश दिया। साथ ही, अनुसंधान मीटिंग में जून और जुलाई महीनें के अपराध कांड दैनिकी को अपडेट करने का स्पष्ट और खास निर्देश दिए।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy ने आज गुरुवार को
Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने आज गुरुवार को बिरौल थाना पर क्राइम की बड़ी ज्वाइंट बैठक की। इसमें बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल के सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की गई। साथ ही, त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया।
Darbhanga News| बिरौल-बेनीपुर के सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
मीटिंग में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक बिरौल, अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा,सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने कई निर्देश दिए।
Darbhanga News| सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों की अपडेट
जानकारी के अनुसार, समीक्षा के दौरान Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने कांड दैनिकी अद्यतन रखने, माह जून और जुलाई में निष्पादित होने वाले कांडों को भी चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन पर जोर दिया। कहा, थाना के प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा तेजी से करें। साथ ही, सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों की अपडेट रखें। सभी पंजी हर हाल में अपडेट दिखना चाहिए।
Darbhanga News| थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती हर समय
वहीं, Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने थाना के कार्यों के बंटवारा के बिंदु पर भी सभी शाखा प्रभारी की कार्यों की समीक्षा करते हुए उसे अपडेट रखने की हिदायत दी। कहा कि कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करें। शराब माफियाओं के क्रय विक्रय पर लगाम लगाने में कोई कोर कसर ना छूटे। थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती हर समय चलता रहे।