World Class Darbhanga Station | PM Modi Dream Project | Gopal Jee Thakur Inspection। दरभंगा स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास! 21 अप्रैल को हुआ था एग्रीमेंट, लेकिन 335 करोड़ की योजना में धीमी रफ्तार! निर्माण एजेंसी की सुस्ती – ‘अब बर्दाश्त नहीं!’लापरवाही पर बिफरे सांसद गोपाल ठाकुर। कहा-– ये सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं, भविष्य की पहचान है@दरभंगा,देशज टाइम्स।
मुख्य बिंदु : निर्माण में देरी पर चेतावनी, जिम्मेदारों पर होगी मंत्रालय स्तर की कार्रवाई
दरभंगा स्टेशन पर ₹335 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य जारी। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने निरीक्षण कर जताई नाराजगी। निर्माण में देरी पर चेतावनी, जिम्मेदारों पर होगी मंत्रालय स्तर की कार्रवाई। 2028 तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य। स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं व भव्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का होगा विकास। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी निर्माण समय पर पूर्ण करने का दिया निर्देश।
दरभंगा रेलवे स्टेशन के निर्माण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, 335 करोड़ की परियोजना पर सख्त हुए सांसद
दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा का रेलवे स्टेशन अब विश्वस्तरीय स्वरूप लेने जा रहा है। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत ₹335 करोड़ की लागत से चल रहे रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में लापरवाही को लेकर स्थानीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नाराज दिखे सांसद, एजेंसी को चेतावनी
रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होने के नाते सांसद डॉ. ठाकुर ने शनिवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई।उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम से दूरभाष पर बात कर असंतोष व्यक्त किया। चेतावनी दी कि अगर काम में तेजी नहीं आई तो निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर मंत्रालय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
2028 तक हर हाल में पूरा हो परियोजना: डॉ. ठाकुर
सांसद ने बताया कि
“21 अप्रैल 2025 को निर्माण कंपनी के साथ समझौता हुआ था, जिसे तीन वर्षों के भीतर यानी 2028 तक पूर्ण करना अनिवार्य है।”
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। निर्माण एजेंसी को मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए जाएं। स्टेशन के दोनों दिशाओं में प्रवेश द्वार, भव्य मुख्य भवन, और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं।
विश्वस्तरीय स्टेशन की परिकल्पना में कोई समझौता नहीं
डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन को पार्किंग, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, पेयजल, आरक्षण काउंटर, विश्रामालय जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह स्टेशन मिथिला की भव्यता और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बनेगा। यह केवल निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि मिथिला की पहचान का मॉडल स्टेशन होगा।
सफाई व्यवस्था पर भी जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन परिसर की गंदगी और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को हिदायत दी कि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
रेल मंत्री ने भी दिए हैं सख्त निर्देश
सांसद ने बताया कि
“समस्तीपुर में हाल ही में सम्पन्न मंडल स्तरीय बैठक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र की सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।”
मौके पर कौन-कौन रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय शंकर चौधरी, रेलवे के अभियंता और अधिकारीगण उपस्थित रहे।