दरभंगा, देशज टाइम्स। यूनाइटेड मिथिला फेडरेशन के तत्त्वावधान और सुमित जय के संयोजकत्व में शनिवार को दरभंगा जिले के विभिन्न विद्यालयों में वर्चुअल माध्यम से आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर निर्माण से संबंधित शैक्षणिक मार्गदर्शन की कक्षाएं (Darbhanga Students get tips for better career building in) आयोजित की गई।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य चुनना ही मकसद
यूनाइटेड मिथिला फेडरेशन एक समाजसेवी संगठन है, जो खासकर मिथिला क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न तरह की कार्यशाला का निरंतर आयोजन करती है। आज के इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर और लहेरियासराय शाखा के भी लगभग 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने सुझाव राह
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त जेएन सिंह, पूर्व मुख्य सचिव, गुजरात और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के अधिकारी मुकुंद ठाकुर, एसडीएम, कोलम, केरल थे।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता के मिले मंत्र
इनके द्वारा दिए गए सुझाव और मार्गदर्शन योजना खासकर विद्यालयीय विद्यार्थियों के साथ साथ सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे विभिन्न प्रतिभागियों के लिए अमृत समान था। उन्होंने यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति हेतु मंत्रों को बारीकी से रखा।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | बेहिचक छात्रों ने पूछे सवाल, मिला सटीक जवाब
विभिन्न विद्यालयों के कई विद्यार्थियों और प्रतिभागियों ने अपने भविष्य निर्माण में सहायक योजनाओं से संबंधित प्रश्नों को बेहिचक पूछा, जिसका वक्ताओं ने तथ्यपूर्ण ढंग से समाधान किया। प्रायः ऐसा देखा गया है कि आज कल बारहवीं के विद्यार्थियों का सीधा झुकाव इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में ज्यादा होता है, उसका मुख्य कारण अन्य क्षेत्रों की सटीक जानकारी का नहीं होना भी होता है।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | अनोखी पहल नि:संदेह विद्यार्थियों के लिए लाभकारी
साथ ही अभिभावक अपनी सोच के हिसाब से विद्यार्थियों पर उनके आगामी योजना को साकार करने का एक मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनाया जाता है, जो वर्त्तमान परिदृश्य में उपयुक्त नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यूनाईटेड मिथिला फेडरेशन की इस तरह की अनोखी पहल नि:संदेह इन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा।
Darbhanga Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan | संचालन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा विदिशा झा ने किया
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य निर्माण में कोई भी क्षेत्र कमतर नहीं है, हमें सिर्फ इन बातों का ध्यान रखना है कि वह राष्ट्र को समर्पित होना चाहिए। जिससे हम राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकें। कार्यक्रम का संचालन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा विदिशा झा ने किया।