प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी राहुल कुमार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट पहने बाइक,स्कूटी चलाने वाली युवक व युवती को समझा बूझकर हेलमेट लगाने को कहा गया। साथ हीं एक संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए हेलमेट को पहनकर भविष्य में बिना हेलमेट नहीं चलने का सुझाव दिया गया।
डीएसपी ने लोगों से अनुरोध किया कि पुलिस के डर से नहीं अपने परिवार के लिए बाइक चलाने पर हेलमेट पहनें। वहीं उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाने वक्त यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। प्राय: देखा जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में जो मौत हो रही है उसमें 35 से 40% बाइक सवार बिना हेलमेट के होते हैं।
बाइक सवार के अलावा पीछे बैठने वाले सवार को भी हेलमेट पहनना चाहिए। जागरूक करने के लिए लोहिया चौक पर 25 से 30 हेलमेट फ्री में दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले सवार का चलान काटा जाएगा।
हालांकि चलान काटा भी जा रहा है। वहीं वन वे का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश, दारोगा तृषा सैनी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।