Darbhanga Triple Murder| जून 2023 दिन गुरुवार…ट्रिपल मर्डर से दहला बहेड़ी| जून 2024 दिन रविवार…| मुख्य शूटर, दो लाख का इनामी मनीष दिल्ली से गिरफ्तार….| याद कीजिए, जब दरभंगा ट्रिपल मर्डर से एकबारगी सिहर उठा था। वह जून का ही महीना था। करीब ठीक-21-22 जून 2023 की वह भोर। बहेड़ी का निमैठी चौक। समस्तीपुर के हसनपुर थाना के काले गांव के अशोक सिंह की बहन की शादी में शामिल होने निकली सफारी पर चार लोगों में तीन की लाशें बिछ जाती हैं। जब, निमैठी चौक के बगल में हरहच्चा आरा मिल के पास करीब बारह बाइक सवार पचीस अपराधी सफारी को घेर लेते हैं। फिर चलती है, अपराधियों के हथियारों से निकली अंधाधुंध गोली और तीन लाशें बिछ जाती हैं।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga Triple Murder| जब फिल्मी स्टाइल में सफारी गाड़ी पर दनादन बरसी गोली ताबड़तोड़।
याद आया। जब फिल्मी स्टाइल में सफारी गाड़ी पर दनादन बरसी गोली ताबड़तोड़। अनिल सिंह, मुकेश सिंह और मुन्ना सिंह की लाशें बिछ जाती हैं। नगर निगम कर्मी अनिल सिंह समेत तीन लोंगों की हुई हत्या के बाद पूरा दरभंगा ट्रिपल हत्याकांड से सहम उठा था। हत्या का दिन गुरुवार था, और। कल यानि दो जून का दिन रविवार था।
Darbhanga Triple Murder| तत्कालीन एसएसपी अवकाश और आज जगुनाथ रेड्डी
पिछले एक साल में पुलिस की लगातार कवायद का असर यह हुआ। कल, दो जून को दरभंगा पुलिस को इस ट्रिपल हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली। तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर मनीष सिंह गिरफ्तार (Darbhanga triple murder shooter arrested from Delhi) हो गया। उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई। यह दरभंगा के मौजूदा पुलिस कप्तान एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की बड़ी सफलता मानी जा रही है। तत्कालीन एसएसपी अवकाश कुमार के कार्यकाल में यह घटना जब घटी, लोगों में उबाल दिखा। आज,हर दरभंगावासियों के चेहरे पर सफलता की बड़ी मुस्कान है।
Darbhanga Triple Murder| ट्रिपल मर्डर के मुख्य मास्टर माइंड, इनामी अपराधी मनीष सिंह…पुअनि सुमन कुमार
जहां, बहेड़ी के जोरजा के के रामसेवक सिंह के पुत्र ट्रिपल मर्डर के मुख्य मास्टर माइंड, इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ मनी सिंह उर्फ मनिया को दरभंगा की नई पुलिस टीम और गिरफ्तारी को लेकर गठित बहेड़ी पुअनि सुमन कुमार की अगुवाई में बनी विशेष टीम ने दिल्ली से दबोच लिया।
Darbhanga Triple Murder| ट्रिपल मर्डर के मुख्य मास्टर माइंड, इनामी अपराधी मनीष सिंह…पुअनि सुमन कुमार
जानकारी के अनुसार, एक्शन फिल्म के दृश्य की तरह अपराधियों ने एक सफारी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस वारदात में गाड़ी पर सवार दो लोगों की तत्काल मौत हो गई। वहीं एक की मौत इलाज के क्रम में DMCH में हो गई थी। वारदात, बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक के पास हुई जहां अनिल सिंह, मुकेश सिंह और मुन्ना सिंह की लाश बिछ गई थी।
Darbhanga Triple Murder| खबर के फ्लैश बैक में चलें तो…गाड़ी पर चार लोग सवार थे।
खबर के फ्लैश बैक में चलें तो…गाड़ी पर चार लोग सवार थे।अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही निमैठी चौक पर सफारी गाड़ी पहुंची, अपराधियों ने चारों तरफ से गाड़ी को घेर लिया। गोलीबारी शुरू कर दी। वैसे भी,अनिल सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। निमेठी चौक पर गोलीबारी में मारे गए अनिल सिंह के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज था।
Darbhanga Triple Murder| ताजा जानकारी यह है, ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य शूटर एक लाख का इनामी मनीष सिंह
ताजा जानकारी यह है, इस ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य शूटर एक लाख का इनामी मनीष सिंह दिल्ली से गिरफ्तार होकर दरभंगा पहुंच चुका है। दिल्ली में उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनी थी, दरभंगा पुलिस वहां पहुंची गिरफ्तार किया। इस मामले में अंगद सिंह
पहले हीं गिरफ्तार हो चुका है। जहां, ट्रिपल हत्याकांड का मामला सफारी गाड़ी के चालक कुंदन सिंह के फर्द बयान पर पिछले साल जून में ही दर्ज है।
Darbhanga Triple Murder| यही नहीं, लाइनर की भूमिका निभाने वाले समेत अन्य की गिरफ्तारी पूर्व में पुलिस कर चुकी है।
हालांकि,पुलिस के अनुसंधान में चालक कुंदन सिंह पर शक होने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया। यही नहीं, लाइनर की भूमिका निभाने वाले समेत अन्य की गिरफ्तारी पूर्व में पुलिस कर चुकी है। इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी बची थी। इसी कड़ी में मुख्य शूटर और ट्रिपल हत्याकांड का आरोपी मनीष सिंह की गिरफ्तारी दिल्ली से होने पर इस कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Darbhanga Triple Murder| तात्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा विभिन्न थाना क्षेत्र के चार आरोपियों के घर
इससे पहले, हरहच्चा आरामिल के समीप गुरुवार को हुई ट्रिपल मर्डर केस मामले में तात्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा विभिन्न थाना क्षेत्र के चार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा करते हुए न्यायालय के आदेश पर पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव के ब्रजेश राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेशी के साथ बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी मनोज ठाकुर व बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव निवासी अंगद सिंह उर्फ विजय वर्धन सिंह व हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव के चंदन सिंह के घर पहुंचकर इश्तेहार चस्पा किया था।
Darbhanga Triple Murder| ट्रिपल हत्याकांड में पचीस अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज है
इस ट्रिपल हत्याकांड में पचीस अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज है। इसमें वारदात के करीब एक सप्ताह बाद जोरजा गांव के कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी लाइनर के रूप में हुई थी। मगर, तत्काल अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
Darbhanga Triple Murder| टाटा सफारी बीआर 06बीसी 9433 से चालक समेत चार लोग समस्तीपुर के हसनपुर काले गांव के लिए निकले थे
जानकारी के अनुसार, सफारी गाड़ी के चालक बहादुरपुर थाना के पतोर गांव के रामपुर टोला के स्व. जनार्दन सिंह के पुत्र कुंदन सिंह ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में बेंता ओपी को जो बयान दर्ज कराया था। अनुसंधान की रफ्तार उसी तरफ बढ़ी। इसमें कुंदन ने बताया कि ओझौल गांव से टाटा सफारी बीआर 06बीसी9433 से चालक समेत चार लोग समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के काले गांव के अशोक सिंह की बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान निमैठी चौक के बगल में हरहच्चा आरा मिल के पास करीब दस से बारह बाइक सवार पचीस अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया। फिर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। तीन लाशें बिछ गईं।
Darbhanga Triple Murder| शूटर की गिरफ्तारी में विशेष
ऐसे में, मनीष सिंह उर्फ मनी सिंह उर्फ मनिया उर्फ शूटर के दिल्ली में होने की खबर मिलते ही दरभंगा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। तत्काल एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने विशेष टीम गठित कर, इसका नेतृत्व बहेड़ी थाना के पुअनि सुमन कुमार को सौंपते, गिरफ्तारी के लिए दिल्ली भेजा। जहां, दो जून को दिल्ली में मनीष की गिरफ्तार संभव हो सकी। इस टीम में बहेड़ी के पुअनि सुमन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान और दरभंगा की तकनीकी कोषांग टीम साथ में थी।