बहादुरपुर, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के ओझौल पंचायत से दु:खद घटना सामने आ रही है जहां तीस वर्षीय धर्मवीर पासवान की मौत करंट लगने से हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने औझोल में सड़क जाम (Darbhanga youth dies of electric shock) कर दिया।
जानकारी के अनुसार, धर्मवीर पासवान पिता प्रेमलाल पासवान मजदूरी का काम करता और कामता खाता था और अपना जीवन यापन करता था। कई दिनों से वह सिमरिया में चल रहे सीढ़ी निर्माण कार्य मे मशीन चलाता था। इसमें करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है। आज मंगलवार को उसकी लाश उसके निवास स्थान ओझौल में लाया गया है। शव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग विरोध में सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया।
वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है। लोगों के मुताबिक धर्मवीर एक अच्छा लड़का था और वह मजदूरी कर कमाता था उसकी शादी हो चुकी थी। और, दो बच्चे भी हैं।
You must be logged in to post a comment.