सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सख्ती जारी है। बेनीपुर अनुमंडल प्रशासन की ओर से 80 बेनीपुर और 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1137 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
744 लोगों ने जमा किया बंधपत्र
अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) मनीष कुमार झा ने जानकारी दी कि अब तक 744 लोगों ने SDM न्यायालय में बंधपत्र जमा कर दिया है, जबकि शेष लोगों को तीन दिनों के अंदर बंधपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।
बहेड़ा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक कार्रवाई
SDM झा के अनुसार, 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहेड़ा थाना द्वारा 574 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इनमें से 366 लोगों ने कार्यालय पहुंचकर बंधपत्र जमा किया है।
अलीनगर थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई तेज
वहीं, 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 563 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से 378 लोगों ने अपना बंधपत्र जमा किया है।
तीन दिन में नहीं किया अनुपालन तो होगी गिरफ्तारी
अनुमंडल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लोग तीन दिनों के भीतर बंधपत्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि चुनावी शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे।