प्रभास रंजन। दरभंगा की महिला SHO Aarti Kumari का समाज को लिंग आधारित हिंसा से मुक्त करने का आह्वान| जहां, दरभंगा महिला थाना की पुलिस ने शनिवार को बंगाली टोला में लिंग आधारित हिंसा मुक्त समाज बनाने वाली थिम पर जागरूकता अभियान चलाया।
छात्र-छात्राओं को बनाया सशक्त, जागरूक बनने की टिप्स
यह आयोजन स्थानीय स्तर पर एक निजी संस्थान में किया गया। जहां, जागरूक में वन स्टाप सेंटर की जिला कोडिनेटर अजमातून निशा, महिला हेल्प लाइन की काउंसलर तनु प्रिया, अंजू कुमारी, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी (SHO Aarti Kumari) ने छात्र-छात्राओं को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूक किया।
पेंटिंग, प्रदर्शनी का वर्क शाप, दिखा बच्चों में समाज को बदलने का जज्बा
वहीं, छात्र-छात्राओं की ओर से पेंटिंग, प्रदर्शनी का वर्क शाप भी लगाया गया। महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी लोगों को समान अधिकार मिलने चाहिए, उन्हें सुरक्षित रूप से अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिए, तथा उन्हें धमकी, उत्पीड़न, भेदभाव और हिंसा से मुक्त रहना चाहिए।
थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने कहा
दुनिया भर में लिंग आधारित हिंसा को रोकना और उसका जवाब देना मानवाधिकार, न्याय, समानता, सामाजिक स्थितियों में भी शामिल है। जिसमें आयु, विकलांगता, जातीयता, नस्ल, सामाजिक आर्थिक वर्ग, धर्म, शिक्षा स्तर और नागरिकता की स्थिति शामिल है, इसे समाज में लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है ।मोके पर स्कूल की शिक्षक ,शिक्षिकाए छात्र-छात्रा मौजूद थे।