Darbhanga News। देखें VIDEO | थोड़ी सी बारिश में झील के उस पार…| कुशेश्वरस्थान पूर्वी बाजार का अस्पताल रोड, देखें VIDEO|
नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बाजार स्थित अस्पताल रोड से आगे इन दिनों झील में तब्दील हो गया है। जहां राहगीर (Darbhanga’s Kusheshwarsthan Eastern Market Hospital Road Pani Pani) टांगते हुए सड़क पार करते हैं। अगर राहगीर सतर्क होकर पैदल या बाइक नही चलाया तो दुर्घटना की शिकार निश्चित है। इससे पहले भी कई बार टोटो रिक्शा सवारी लदे भी पलट गया था। लेकिन नगर प्रशाशन को कोई फर्क नही दुख रहा है कि जलजमाब की स्थायी निदान करना चाहिए?
जानकारी के अनुसार, इन दिनों कुशेश्वरस्थान रुक-रुक कर हो रही कभी बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश से जहां विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर खेतों में मुरझा रहे धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी का काम किया है। जबकि बारिश की पानी से कुशेश्वरस्थान स्थित सीएचसी के निकट सड़क झील में तब्दील हो गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर से ही आकाश में बादल के छाने से बारिश होने की संभावना बन गया था। लेकिन बीती बुधवार की शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई। इस तरह विगत 24 घंटों से लगातार कभी झमाझम तो कभी हल्की फुहार तो कभी हल्की बूंदाबांदी बारिश हो रही है।
इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं खेतों में पानी के बिना सुख रहे धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी बन कर आई है। लेकिन झमाझम बारिश से कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित सीएचसी के निकट सड़क झील बन गया है।
उक्त जगह सड़क पर लगभग डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया है। जिससे वाहन सहित लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। खासकर वहां बना एक गढ़्ढ़े में कई वाहनों के पलट जाने से लोग चोटिल हो रहा है। हालांकि नगर पंचायत की ओर से पंपसेट से पानी निकालने की व्यवस्था किया गया है।
लेकिन लगातार बारिश होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। इधर पश्चिमी प्रखंड में सतीघाट राजघाट मार्ग में बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हो गया है। सड़क में कीचड़ और फिसलन से वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।