Darbhanga News|Biraul News| बने बेघर का सहारा…। जहां, वंचितों के बीच आशियाना की जमींन लेकर पहुंचे SDO Umesh Kumar Bharti की बड़ी पहल सामने आई। एसडीओ श्री भारती स्थल पर पहुंच कर बेघर परिवार को जमीन (Darbhanga’s SDO provided land to the homeless) उपलब्ध करवाया। इस दौरान 34 परिवार को जमीन उपलब्ध करवाया गया है।
Darbhanga News|Biraul News| बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत में
जानकारी के अनुसार, बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत में वर्ष 022 में 34 भूमिविहीन परिवार को दिए गए पर्चा धारी को जमीन कब्जा दिलवाया गया।इससे लोगों के चेहरे खुशी से झूम उठे।इसकी जानकारी अंचल प्रशासन की ओर दी गई है।मालूम हो कि वर्ष 022 में 34 भूमिविहीन परिवार को पर्चा तो मिल गए थे।
Darbhanga News|Biraul News| अंचल प्रशासन की ओर जमीन नहीं उपलब्ध करवाया गया था
लेकिन इन परिवार को अंचल प्रशासन की ओर जमीन नहीं उपलब्ध करवाया गया था। लोग दो वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था।एसडीओ उमेश कुमार भारती के संज्ञान में आते ही अंचल प्रशासन हरकत में आया और सभी पर्चा धारी को भूमि पर कब्जा दिलवाया गया।बता दे कि पटना हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में कटैया मुशहरी के महादलित परिवार को 3 डिसमिल भूमि मिला है।
Darbhanga News|Biraul News| नों पक्ष के लोग हाईकोर्ट के दरवाजे तक पहुंचे थे
स्थानीय दर्जनों लोगो ने बताया कि दर्जनों लोग पोलेथिन, टाट फूंस के घर बनाकर उक्त भूमि पर घर बना लिया था। इसको लेकर रैयती मालिकाना से कई दिनों तक टकराव की स्थिति बन गयी थी। दोनों पक्ष के लोग हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाया। इसके बाद 34 महादलित परिवार को भूमि उपलब्ध करवाए गए।