“दरभंगा जल त्रासदी की ओर बढ़ रहा है!” लोकसभा में गूंजा दरभंगा का जल संकट! – भूजल में ज़हर, हालात हो रहे भयावह| लोकसभा में गूंजा दरभंगा का जल संकट! सांसद गोपाल ठाकुर ने केंद्र से मांगी तुरंत राहत| दरभंगा के जल संकट पर लोकसभा में गूंज उठी आवाज, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने उठाई ठोस कार्रवाई की मांग। कहा-
जल पुनर्भरण योजना शुरू करें। नल-जल आपूर्ति बहाल हो। सांसद ने लोकसभा में सरकार को दी चेतावनी| बोले- नल का पानी नहीं, लोग पी रहे ज़हर@देशज टाइम्स,दरभंगा।
गुणवत्ता विहीन भूजल बना खतरा
नई दिल्ली/दरभंगा। दरभंगा में गहराते पेयजल संकट को लेकर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में शुक्रवार को नियम 377 के तहत गंभीर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल ठोस पहल की मांग की। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के लोग पेयजल और मवेशियों के पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है और नागरिकों को अशुद्ध जल पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
गुणवत्ता विहीन भूजल बना खतरा
सांसद ने कहा कि दरभंगा में नल से जल आपूर्ति लगभग ठप है, जिससे लोग प्रदूषित भूजल पर निर्भर हो गए हैं। ऐसे जल में हानिकारक बैक्टीरिया और प्रदूषण के कारण गंभीर बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। डॉ. ठाकुर ने इसे भीषण त्रासदी की शुरुआत बताया और कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह एक स्वास्थ्य आपदा बन सकता है।
गिरता भूजल स्तर और सूखे की स्थिति
डॉ. ठाकुर ने सदन में बताया कि अप्रैल से जुलाई तक कम वर्षा के कारण दरभंगा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर बेहद नीचे चला गया है, जिससे कृषि कार्यों और घरेलू उपयोग के लिए भी पानी की भारी किल्लत है।
जल पुनर्भरण और एक हजार चापाकल लगाने की मांग
सांसद ने कहा कि दरभंगा में जल पुनर्भरण योजना (Water Recharge Scheme) को युद्ध स्तर पर लागू किया जाए ताकि भूजल को दोबारा पुनर्जीवित किया जा सके। उन्होंने कम से कम एक हजार चापाकल अधिष्ठापित करने की मांग भी सदन में रखी ताकि तात्कालिक राहत मिल सके।
जल संकट के स्थाई समाधान की आवश्यकता
सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि दरभंगा जिला में जल आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए मिशन मोड में कार्य हो, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य, जीवन स्तर और कृषि कार्यों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री ने दिए आश्वासन
डॉ. ठाकुर की मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र पहल का आश्वासन दिया है। इससे दरभंगा के लाखों नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।