back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी,1.99 करोड़ से संवरेंगी,होगा कायाकल्प

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी,1.99 करोड़ से संवरेंगी, होगा कायाकल्प
दरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी,1.99 करोड़ से संवरेंगी, होगा कायाकल्प

मुख्य बातें
मरने कमला के 05 किमी स्ट्रेच में जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र शुरू करने की कवायद
जल निस्सारण प्रमंडल को नदी के संपूर्ण भाग के सर्वेक्षण का निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, एक हफ्ते बाद करूंगा निरीक्षण

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी। जिले में अवस्थित मरने कमला नदी को फिर जीवंत करने की कार्य योजना पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत गौड़ाबौराम प्रखंड के करकौली से बिरौल प्रखंड के सुपौल बाजार,भदहर के बीच लगभग पांच किमी. स्ट्रेच का जीर्णोद्धार करने के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है।

कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल दरभंगा ने बताया, मरने कमला के पांच किमी स्ट्रेच के जीर्णोद्वार कार्य पर 1.99 करोड़ की लागत आएगा। इसके लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है। शीघ्र ही संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बर्फ बेचकर घर लौट रहा था, बाइक ने मारी टक्कर – अस्पताल पहुंचते ही मौत, केवटी के– रामा राम की कहानी रुला देगी!

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला में अवस्थित मरने कमला नदी के संपूर्ण भाग के जीर्णोद्धार पर जोर दिया है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता,जल निस्सरण प्रमंडल दरभंगा को एक सप्ताह के अंदर मरने कमला नदी के लगभग पांच किमी स्ट्रेच का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट दें। कहा, अगले हफ्ते वह खुद इस नदी का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में मौजूद डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया, मरने कमला नदी मधुबनी जिला से निकलकर दरभंगा जिला के सकरी नारायण पुर होते हुए माधोपुर-भैरूख-रोहार-महमूद-करकौली-सुपौल बाजार- भदहर (बिरौल)-कुशेश्वरस्थान प्रखंड होते हुए करेह नदी में मिलती है।

उन्होंने बताया, पुरानी कमला नदी की कई धाराएं हैं, जो वर्त्तमान में मृतप्राय हैं। इसमें से बेनीपुर से कछुआ के बीच मरने जीवछ नदी भी शामिल है। जाले से केवटी के बीच भी कमला नदी की धारा है। इन सभी नदियों में गाद भर गया है। कहीं-कहीं पानी है। इन सभी नदियों का अधिकांश हिस्सों में भारी अतिक्रमण है।

यह भी पढ़ें:  Shravani Mela 2025: Darbhanga, Samastipur, Sakri, Madhubani, Jaynagar, Sitamarhi, Motihari, Raxaul, Bettiah, Saharsa में कांवरियों के लिए विशेष रेल तैयारी, देखें 23 बिंदुओं में पूरा प्लान

डीएम डॉ.एसएम ने कहा है, सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत दरभंगा जिला की नदियों-तालाबों आदि का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कहा, मरने कमला नदी के जीर्णोद्धार हो जाने पर दरभंगा जिला में पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।

बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जाले, बेनीपुर, बिरौल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी,1.99 करोड़ से संवरेंगी,होगा कायाकल्पदरभंगा में फिर जीवित होंगी मरने कमला नदी,1.99 करोड़ से संवरेंगी, होगा कायाकल्प : बिरौल के सुपौल बाजार स्थित अफजला पुल घाट

जरूर पढ़ें

एक गांव, तीन वारदातें! कमतौल में उधारी से लेकर, मारपीट- चोरी तक – थाने में केस की बौछार– CCTV में दिखा कुछ?

कमतौल में मारपीट और तोड़फोड़! अमना ने दर्ज कराया 9 लोगों पर केस। उधार...

10वीं/12वीं+ITI वालों के लिए DARBHANGA में सीधी नौकरी! 14 जुलाई को लगेगा मेगा जॉब कैंप – 100 पद खाली, सैलरी ₹18,000 +PF +मेडिकल

दरभंगा में 14 जुलाई को सरकारी जॉब कैंप! 100 पदों पर भर्ती, फ्री में...

Darbhanga हवाई अड्डा को जल्द International Airport बनाने के लिए 4 Top Priority Points पर काम तेज

दरभंगा हवाई अड्डा जल्द बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट? डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश,दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें