बिरौल, दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल से मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रामबाबू महथा और उनके पुत्र राजा बाबू महथा पर उनके ही गोदाम में जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
गोदाम में बकाया पैसे को लेकर हुआ था विवाद
घटना रामनगर दुर्गा मंदिर चौक के पास स्थित एक गोदाम में हुई, जहां दोनों बाप-बेटे का व्यवसायिक ठिकाना है। पीड़ितों ने बताया कि कुछ लोगों से बकाया राशि को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद हमला कर दिया गया।
DMCH रेफर, व्यापारी वर्ग में रोष
घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया गया।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच जारी
थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी। अब तक की प्रारंभिक जांच में यह मामला बकाया राशि के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
“सोची-समझी साजिश” बता रहे व्यापारी, सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने इसे सोची-समझी साजिश बताया है और कहा कि अब वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारी संघ ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।